अलीगढ़/मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश पंजीकृत द्वारा मिसाइल मैन देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न युवाओं के प्रेरणा स्रोत भारत के महानायक देश की शान भारत का गौरव डॉक्टर ए पी जी अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर समिति के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने कहा कि मिसाइल मैन देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न युवाओं के प्रेरणा स्रोत भारत के महानायक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं पूर्व राष्ट्रपति जी ने भारत की विश्व में एक अलग पहचान बनवाई उनका जीवन त्याग बलिदान एवं संघर्ष से भरा हुआ है उनकी जीवन से हमें सीखना चाहिए आज युवाओं को उनके कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए उन्होंने कहा कि दिनांक 17 6 2008 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हमारे विद्यालय एस के इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं प्रबंधक जमीरउद्दीन एवं में बाबा फरीद आजाद को मिलने का मौका मिला उनसे हुई वह मुलाकात आज तक याद आती है और वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद प्रबंधक जमीरउद्दीन मजहर उद्दीन पार्षद हफीज अब्बासी मोहम्मद हम्माद खान मोहम्मद फैज मोहम्मद फहद मोहम्मद अरहम खान आदि लोग मौजूद थे
0 Comments