अस्पताल और क्वारेण्टाइन सेण्टरों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाये-जी0एस0प्रियदर्शी



                          Photo:- समीक्षा बैठक कासगंज

कासगंज / जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक कासगंज  देेवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, बृज प्रांत अध्यक्ष भाजपा रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष  केपी सिंह सोलंकी आदि जनप्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद कासगंज में कोविड-19 एवं संचारी रोगों की रोकथाम से सम्बन्धित व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की गई।
     
नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्शी ने कहा कि जिले में कोविड-19 और संचारी रोगों की रोकथाम के लिये हरसंभव प्रयास किये जायें। एल वन अस्पताल और क्वारेण्टाइन सेण्टरों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाये। आइसोलेशन वार्ड में क्षमता के अनुसार ही मरीजों को रखा जाये। यहां मरीजों को समय से उपचार, गुणवत्तायुक्त भोजन, रहन सहन, साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को नियमित चैक किया जाये। एम्बूलेंस व्यवस्था, सर्विलांस टीम, मोबाइल यूनिट तथा प्रतिदिन सैम्पिल कलेक्शन की भी नियमित समीक्षा कर जांच कराने वालों की निगेटिव रिपोर्ट समय से उपलब्ध करायें। व्यवस्थाओं की कमियों को त्वरित एवं गुणात्मक ढंग से दूर किया जाये।
     
उन्होंने कहा कि कोविड-19 एवं संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध एण्टी लार्वा का प्रत्येक ग्राम पंचायत में छिड़काव करायें। नगरीय क्षेत्रों में अनिवार्यरूप से फोगिंग करायें। हैण्डपम्पों के आसपास सफाई रहनी चाहिये। कहीं जलभराव न हो। सभी स्थानों पर नालियों एवं कूड़े की साफ सफाई पर विेशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में विधायकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करने तथा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बताई गई कमियों को प्राथमिकता के साथ दूर करने के निर्देश दिये गये।
   
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला पंचायतराज अधिकारी शहनाज अंसारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता जल निगम सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

     
 प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

इससे पूर्व कोविड-19 तथा संचारी रोगों से बचाव के लिये जन जन तक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रचार वाहनों को मण्डलायुक्त, विधायक गणों, अध्यक्ष बृज प्रांत भाजपा एवं जिलाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। प्रचार वाहनों में लाउडस्पीकर के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस एवं अन्य बीमारियों से बचने के लिये मास्क का प्रयोग करने, साफ सफाई रखने और सोशल डिस्टेंस तथा लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा 

Post a Comment

0 Comments