मुस्लिम सेवा संघ अलीगढ़ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मुजरिमों के खिलाफ 307 में दर्ज हो मुकदमा, थाना क्वार्सी से जांच हटाकर अन्य थाने में दी जाए।


                        Photo:- मुस्लिम सेवा संघ के सदस्य

अलीगढ़ / बाबर नामक युवक की आज जीवनगढ़ की गली नंबर 1 के पास एक ही परिवार के 3 लोग अदनान सिद्दू व इजहार पुत्रगण इसरार निवासी गड्ढे वाली मस्जिद अब्बास नगर जीवनगढ़ अलीगढ़ के विरुद्ध थाना क्वार्सी में आज धारा 352, 325, 504 आईपीसी के तहत ही मुकदमा दर्ज हुआ है जबकि युवक के इतनी गंभीर तरह से चाकू मारे गए थे कि वह मौके पर ही गिर गया एवं वहीं पर खून बहता रहा।

मुस्लिम सेवा संघ के पदाधिकारियों जिसमें प्रदेश सचिव शीराज़ अनवर, जिला अध्यक्ष फैजान खान एवं प्रदेश सचिव युवजन सभा बाबू अली एवं जिला अध्यक्ष महिला सभा  शाकरा खान ने कहा है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी केवल छोटी-छोटी धाराओं में मुकदमा लिखा जाना बहुत अफसोस जनक है, और आगे बताया कि यह सीधा-सीधा 307 का मामला है और बिना सोचे समझे 307 लगा देनी चाहिए थी ना कि मेडिकल की रिपोर्ट का इंतजार करें ऐसे कृत्यो से पुलिस की मंशा पर भी सवाल खड़े होते हैं।

Post a Comment

0 Comments