, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया पर बुरा असर हुआ है :- विनोद गुप्ता


                         Photo:- (आईएसआईई)

अलीगढ़ / मध्यमवर्गीय छात्रों को ध्यान में रखते हुए इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स (आईएसआईई) ने उत्तरप्रदेश के सीनियर सैकण्डरी छात्रों के लिए कॉम्प्लीमेंटरी ऑनलाईन क्लासेज शुरू की हैं। इन कक्षाओं का पहला बैच 1 अगस्त 2019 से शुरू होगा और पाठ्यक्रमों के लिए पांच बैच होंगे।

इस पहल का लॉन्च करते हुए आईएसआईई के अध्यक्ष विनोद के गुप्ता ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया पर बुरा असर हुआ है, किंतु देश के मध्यमवर्ग की बात करें, तो उनकी स्थिति और भी खराब है। इस स्थिति में, उन्हें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मदद की जरूरत है। ऐसे में हम बच्चों की बेहतरी के लिए एक साथ मिलकर काम करें। प्रोग्राम का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी के अनुसार तैयार किया गया है, इसमें सीबीएसई, यूपी एवं आईसीएसई बोर्ड के लिए नोट्स शामिल हैं। इस फाउन्डेशन कोर्स के तहत, छात्रों को लाईव क्लासेज (सप्ताह में 6 दिन, बाद में भी अपने समय  के अनुसार देख सकते हैं), होमवर्क, साप्ताहिक असाइनमेन्ट, मॉक टेस्ट, लाईव क्वश्चन एण्ड आंसर सैशन करने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए टीम उन्हें सहयोग करेगी। यह एक साल का पाठ्यक्रम है, जिसमें छात्र पंजीकरण कराने के बाद निःशुल्क ऑनलाईन क्लोसेज का लाभ ले रहे हैं l

Post a Comment

0 Comments