Photo:- कांग्रेस विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़ / मध्य प्रदेश के गुना में सरकारी ज़मीन को कब्ज़ामुक्त कराने के लिये पुलिस ने एक दलित दम्पति को इतनी बेरहमी से पीटा कि वो दम्पति कीटनाशक पीने को विवश हो गये I इस घटना पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जोकि इन दिनों जयपुर में हैं के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने कांग्रेस कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर सोशल डिसटेनसिंग के नियमों का पालन करते हुये विरोध प्रदर्शन किया I कांग्रेसजनों ने भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के विरुद्ध भारी नारेबाज़ी करते हुये अपने रोष का इज़हार किया I इस घटना की निंदा करते हुये जयपुर से प्रषित अपने वक्तव्य के द्वारा विवेक बंसल ने कहा है कि गुना की इस अतिरंजित कार्यवाही से ये सिद्ध हो गया है कि भाजपा सरकारें दलितों निर्धन वर्ग के लोगों और किसानों के प्रति काफ़ी निर्दयता का व्यव्हार कर रही हैं एक गरीब दलित से सरकारी ज़मीन कब्ज़ामुक्त कराने के लिये पुलिस द्वारा गुना में दलित दम्पति के साथ पुलिस अत्यंत ही निर्दयता भरा व्यवहार मानवता के विरुद्ध काफ़ी शर्मनाक एवं निंदनीय है जबकि वास्तविकता ये है कि भाजपा के चहेते धन कुबेर देश के अन्दर हज़ारों बेशकीमती सरकारी संपत्तियों को दबाये हुये बैठे हैं लेकिन सरकार इनकी ओर से आँखें बंद किये हुये है ऐसा इसलिये है कि उसके ये चहेते भाजपा को काले कारनामों के लिये आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराते हैं भाजपा सरकारों का ये वास्तविक रूप है धीरे धीरे देश की जनता सब समझ जायेगी I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में प्रदीप रावत, शाहिद खान, अमजद हुसैन, विन्सेंट जोयल, बिहारीलाल सैनी, बिजेंद्र सिंह बघेल, हेमप्रकाश सैनी, मोहम्मद कामरान, हबीब मालिक, रामेश्वर दयाल सविता, मुन्नालाल कश्यप, पिंकू बघेल, मोहम्मद नादिर, तेजवीर सिंह बघेल, आज़म कुरैशी, दीपक कुमार, आदि थे I
0 Comments