*आओ करें नगर कोतवाली पुलिस का धन्यवाद एक गरीब परिवार की बच्ची को चंद ही घंटों में ढूंढ के दिया क्षेत्रीय लोगों एवं मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति पंजीकृत उत्तर प्रदेश ने किया इस कार्य की सराहना*

                       Photo  :- बाबा फरीद आजाद

अलीगढ़ / मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति पंजीकृत उत्तर प्रदेश द्वारा *अलीगढ़ नगर कोतवाली पुलिस अधिकारियों के कार्य की की सरहाना एवं समिति करेगी जल्दी सम्मान* इस अवसर पर समिति के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने कहा कि भुजपूरा क्षेत्र में आगरा से आई अपने नाना नानी से मिलने एक 3 साल की बच्ची भुजपूरा से कहीं लापता हो गई इसकी जानकारी परिजनों के साथ  द चाइल्ड एंड वुमन हेल्प ऑर्गनाइजेशन के सचिव समाज सेवक जाकिर भारती ने अलीगढ़ नगर पुलिस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह जी को दी उन्होंने तत्काल बच्ची को ढूंढने के लिए आदेश दिया
   Photo :- थाना कोतवाली पुलिस बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए

बच्ची को ढूंढने के लिए एसएसआई उमेश यादव भुजपूरा चौकी इंचार्ज मोनू कुमार आर्य दरोगा आदेश पाल विपिन यादव शमशाद केशव सिंह संदीप आदि ने बच्ची को चंद ही घंटों में ढूंढ निकाला जब बच्ची को पुलिस अधिकारी उसके घर नाना नानी एवं मां को दीया तो (ना बीना) नाना जिन्हें दिखाई नहीं देता है आंखों में आंसू आ गए एवं उन्होंने नम आंखों से पुलिस अधिकारियों का पुलिस कर्मियों का धन्यवाद दिया वहां मौजूद सभी लोगों ने पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का धन्यवाद दिया और कहा कि क्या पुलिस ऐसी भी होती है जो गरीब की मदद इतने चंद घंटों में ही कर देती है इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने कहा कि नगर कोतवाली पुलिस ने कोरोनावायरस की महामारी के बीच मैं एक गरीब परिवार की बच्ची को जिस तरीके से चंद ही घंटों में ढूंढ के दिया है 
       Photo :- एस.एस. आई उमेश यादव, और उनकी टीम

यह कार्य बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा इस कार्य के लिए प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह एसएसआई उमेश यादव भुजपुरा चौकी इंचार्ज मोनू कुमार आर्य दरोगा आदर्श पाल विपिन यादव शमशाद केशव सिंह संदीप सभी को धन्यवाद देते हैं संस्था क्षेत्रीय लोग जल्दी करेंगे इस कार्य के लिए उनका स्वागत इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद ने कहा कि के इस महामारी के बीच जिस तरीके से प्रशासन पुलिस अधिकारी डॉक्टर पत्रकार सफाई कर्मी इस महामारी से लड़ रहे हैं और हमारी हिफाजत के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसे सभी लोग जो इस महामारी के समय में लोगों की मदद कर रहे हैं उन सब का करें सम्मान और जरूरत हो तभी घर से निकले बाहर एवं सभी सुरक्षा के उपायों का करें प्रयोग तभी हम इस बीमारी को खत्म कर सकते हैं हमें इस बीमारी से डरना नहीं बल्कि लड़ना है

Post a Comment

0 Comments