प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ एवं मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति पंजीकृत द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस वह को किया जागरूक एवं माता-पिता से किया आह्वान के वह बच्चों को पढ़ाएं

                           Photo :- थर्ड पार्टी

अलीगढ़ / विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि बाल श्रम के कारण विश्व में करोड़ों नाबालिक बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ देते हैं जिसके कारण उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है वह इसके कारण नशे एवं अन्य बुराइयों में लिप्त हो जाते हैं और लोग उनका शोषण करते हैं उन्होंने कहा कि विश्व में बाल श्रम के खिलाफ के कानून है लेकिन फिर भी 4 वर्ष से 17 वर्ष तक के नाबालिक बच्चे कारखानों चाय के होटल ढाबा घरों आदि में काम करते हैं उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में भी छोटे बच्चे चाय के होटल खाने के होटल कारखानों पालिश की मशीनें दुकाने आदि पर काम करते हैं उन्होंने कहा कि हमें बाल श्रम को रोकना चाहिए क्योंकि यह हमारे समाज को आगे बढ़ने नहीं देता मां बाप पैसे के लालच में अपने बच्चों से काम कर आते हैं और वह इसी कारण अपने बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सबको बाल श्रम कानून एवं बाल श्रम रोकने के लिए लोगों को प्रचार प्रसार करना चाहिए एवं आपके आसपास अगर ऐसे कोई बच्चे काम करते हैं तो उनको काम करने से रोक कर उनकी मदद करें और उन्हें पढ़ाई के लिए उनकी मदद करें उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति इस क्षेत्र में काम कर रही है हजारों बच्चों को पढ़ा कर उनके पैरों पर खड़ा किया गया है उन्होंने कहा कि वह जल्दी उनकी समिति ऐसे बाल श्रम जो कारखानों दुकानों होटलों आदि पर काम करते हैं उनके मां-बाप से संपर्क करके बच्चों को पढ़ाने के लिए एवं उनकी मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि हम सबको आज के दिन इस विश्व बाल  निषेध दिवस पर यह शपथ लेनी चाहिए कि हम कम से कम अपने आसपास के एक बच्चे को जरूर शिक्षित करेंगे अगर हम ऐसा करेंगे तो हम अपने समाज अपने अपने शहर अपने प्रदेश और अपने देश को आधुनिक युग में ले जाएंगे एवं हमारा समाज जब तक पढ़ा लिखा नहीं होगा तब तक हम अपने प्रदेश और देश को विकसित नहीं कर सकते तो आइए चले इस अभियान में मदद करें और बच्चों को जो बाल श्रम कर रही हैं उनको रोके और अपने देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं l

Post a Comment

0 Comments