मा. मुख्यमंत्री जी के पिता के निधन पर बैठक में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दी श्रंद्धाजलि।





                          Photo :- श्रद्धांजलि देते हुए 

अलीगढ़ / डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में की उद्यमियों, व्यापारियों व अधिकारियों के साथ बैठक, बैठक में दिए आवश्यक निर्देश, एसएसपी व सीडीओ रहे मौजूद।

बैठक में अलीगढ़ सांसद भी रहे मौजूद, मा. मुख्यमंत्री जी के पिता के निधन पर बैठक में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दी श्रंद्धाजलि।

बैठक में जेके व बिरला सीमेंट के साथ-साथ उद्यमी श्री चन्द्रशेखर शर्मा ने संस्थान चलाने की सहमति दी, अन्य संस्थान मालिको ने संस्थान चलाने में जताई असहमति तथा कोरोना की रोकथाम के लिए उद्योग बन्द रखने पर दिखे सहमत।
                 Photo :- आवश्यक बैठक- व्यापारी वर्ग

डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों, व्यापारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने उद्योग चलाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

1- श्रमिकों को आने जाने के लिए कोई भी वाहन की अनुमति नहीं होगी।

2- श्रमिकों का कोई भी मूवमेंट नहीं होगा। श्रमिकों को फैक्ट्री में ही रखना होगा। श्रमिकों को वहीं पर ही रहना, खाना पीने की व्यवस्था करनी होगी।

3- उद्योग को चलाने का समय सामान्य रहेगा।

4- बिरला व जेके सीमेंट मजदूरों की रहने की व्यवस्था वहीं करेंगे जिसके लिए उन्होंने सहमति दी।

5- अधिकृत डीलर पंखा,एसी,कूलर की डोर टू डोर डिलीवरी कर सकते हैं इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी।


Post a Comment

0 Comments