महंगी नहीं, अब मिलेगी 90 प्रतिशत तक सस्ती दवा, पीएम के सपने को साकार कर रही है ज़ी लैब

                          (विधायक संजीव राजा ने किया जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन)               

 अलीगढ़ / देश में नागरिकों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के सपने को साकार करने में जुटी ज़ी लैब फार्मेसी   ने अब अलीगढ़ में 90 प्रतिशत तक बचत बाली जेनेरिक दवाओं का पहला केंद्र खोल दिया है। उक्त जानकारी यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता में देते हुए ज़ी लैब फार्मेसी के आरबीएम दुष्यंत सिंह नें बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि आम जनता को गुणवत्तापरक व सस्ती जेनेरिक दवाओं की सहज उपलब्धिता हो। जिसके अंतर्गत देश के राष्ट्रपति जी द्वारा गुणवत्ता उत्पाद के लिए सम्मानित व डब्ल्यूएचओ-जीएमपी व यू एस-एफडीए द्वारा अनुमोदित होने के साथ कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तरों पर स्वीकृत जी लैब फार्मेसी द्वारा महंगी ब्रांडेड दवाओं से मुक्ति दिलाते हुए 90 प्रतिशत तक बचत बाली सैंकड़ों अलग -अलग दवाओं का केंद्र यहां गांधी पार्क चौराहे स्थित प्रतिष्ठित 32 वर्ष पुराने मेडिकल स्टोर " दवाघर " को ज़ी लैब सेंटर बनाया है। जहाँ पर से मरीज व ग्राहक महंगी दवा खरीदने से छुटकारा पा कर 70 से 90 प्रतिशत तक बचत बाली उत्कृष्ट जेनेरिक दवा खरीद सकते है।
इस दौरान ज़ी लैब फार्मेसी सेंटर की यहां की पहली ब्रांच "दवाघर" के जन जागरूकता पोस्टर  का विमोचन शहर विधायक संजीव राजा, मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी, चेयरमैन पंकज धीरज आदि नें किया। श्री सिंह नें उदाहरण के लिए उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि डायबिटीज के मरीजों में प्रचलित गलेमीप्राइड साल्ट की दवा का पत्ता सौ रुपये से अधिक का आता है,जबकि ज़ी लैब का केवल दस रुपये में उपलब्ध है। ऐसे ही गैस की दवा पेंटाप्रोजाल का पत्ता मात्र 18 रुपये में उपलब्ध है,जबकि अन्य कम्पनियों में यह 100 से 150 रुपयों तक आता है। उन्होंने आगे बताया कि अलीगढ में दवाघर यहां का पहला मेडिकल सेंटर है ,जबकि  वर्ष 2020 होनें तक संस्थान  देश मे 5000 सेंटर का लक्ष्य पूरा कर लेगा। दवाघर के संचालक नीरज गुप्ता ने बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि उनके 32 वर्ष पुराने  प्रतिष्ठान को  सीधे निर्माता से ग्राहक तक सस्ती दवा पहुंचाने के लिए संस्थान ने चुना। इस दौरान संस्थान के सौरभ यादव ने बताया कि यहां कैंसर,शुगर,बीपी,थाइरोइड, एंटीबायोटिक, दर्द आदि की दवा 90 प्रतिशत बचत के साथ मिल सकेंगी।अधिक जनकारी के लिये हेल्पलाइन नंबर 7088201201 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments