घटना की सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज में जिले के पुलिस प्रशासन समेत तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।


दंगे में गोली लगने से हुई मौत के बाद तारिक़ के शव को एएमयू कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द ए ख़ाक़

अलीगढ़/ की शहर कोतवाली इलाका स्थित बाबरी मंडी में 23 फरवरी को हुए हिंसक बवाल में घायल तारिक की उपचार के 20 दिन बाद जेएन मेडिकल कॉलेज में कल शुक्रवार की देर शाम करीब 10:00 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज में जिले के पुलिस प्रशासन समेत तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद रात में ही विशेष पैनल बनाकर डॉक्टरों द्वारा पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की गई। सुबह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान में ही तारिक़ के शव को सुपर्द ए ख़ाक़ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने तारिक़ की नमाज़ ए जनाज़ा पढ़ी।
मौके पर पहुँचे समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि हमारी सिर्फ़ यही मांग है कि जिस प्रकार से तारिक़ को जिन लोगों ने गोली मारी थी उन सभी की गिरफ़्तारी की जानी चाहिए एक कि गिरफ़्तारी हुई है अभी और लोग रह गए हैं। साथ पीड़ित परिवार के विरुद्ध जिस प्रकार से झूठे मुक़द्दमे लिखाए गए हैं वो वापस लिए जाने चाहिए। तारिक़ के परिवार से किसी को सरकारी नौकरी दी जाए। और जिन राजनीतिक लोगों ने इस मामले में दोषियों को संरक्षण दिया है उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाए। तारिक़ को सुबह की नमाज़ के बाद सुपर्द ए ख़ाक़ कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments