जन कल्याण समिति ने केंद्र सरकार से सर सैयद अहमद खान को भारत रत्न देने की अपील की l

                    Photo :- सर सय्याद अहमद खान
अलीगढ़ / जन कल्याण समिति की एक बैठक शाहजमाल स्थित जन कल्याण समिति के कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सर सय्यद अहमद खान को भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करने का केंद्र सरकार से अपील की गई सर सय्यद अहमद खां ने अलीगढ़ में A.M.U की बुनयाद रख कर पूरे अलीगढ़ को एक नई पहचान दी और शिक्षा की कमी से जूझ रहै देश को एक अमूल्य कोहीनूर दिया उन्होंने अँधेरे में एक ऐसा चिराग रोशन किया जिसकी चमक आज सारे विश्व में फैली है आज लगभग 100 सालो बाद सर सय्यद का लगाया ये पौधा एक तनावर दरख़्त बन चूका है जिसके साए से हाज़ारों मुस्तक़बिल फेज़ेआब है ये केवल एक यूनिवर्सिटी नही बल्कि सर सैयद के खाबो का कारवाँ है और हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि सर सय्यद अहमद खान को  सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान भारत रत्न देकर सम्मानित किया जाए क्योंकि सर सय्यद अहमद खान इस सम्मान के पूरी तरह से हक़दार हैं संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि बिना शिक्षा के इंसान अंधा है और सर सय्यद अहमद खान ने हमे उस अंधेरे से निकाला और उजाले ओर लेकर आये  बहुत अफसोस जनक बात है कि शिक्षा का दीप जलाने वाले महान इंसान को अब तक भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित नही किया गया जिसके सर सैय्यद अहमद खान पूर्ण रूप से हक़दार हैं और हमारी संस्था केंद्र सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द सर सय्यद अहमद खान को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए इस अवसर पर तलत जावेद,इमरान खान,ज़ाहिद ज़हीर,इरफान अहमद,इमरान घोसी,आमिर जर्राह,देव जर्राह,मोहम्मद शाहनवाज, सलीम सलमानी,मोहसिन कुरेशी, कुँवर अफ़ज़ल,शकील अब्बासी,नदीम मालिक,अनीस अब्बासी,आरिफ अब्बासी,ज्ञान प्रकाश शर्मा,अरुण यादव, रूपेश कुमार,यामीन अंसारी,इमरान सैफ़ी,आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments