काजल धीरज को माधुरी दीक्षित ने दिया एक्सिलेन्स अवार्ड, देश-विदेश की प्रतिभाओं के बीच मां-बेटी नें बढ़ाया अलीगढ़ का मान, चाइल्ड आर्टिस्ट हिमाद्री धीरज को मिला ' डांसिंग दिवा 'अवार्ड l

(गृह लक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरपर्सन, वीमेन एम्पावरमेंट के लिये हुईं सम्मानित)
  

मुम्बई/अलीगढ़। देश व विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं के बीच मुम्बई में बॉलीवुड सुपर स्टार पद्मश्री माधुरी दीक्षित द्वारा " ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड " ग्रहण कर अलीगढ़ की काजल धीरज नें एक बार फिर अलीगढ़ का गौरव बढ़ाया है।
वहीं,बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को 'डांसिंग दिवा' अवार्ड मिलनें से वो भी खासी उत्त्साहित हैं। मुम्बई के होटल ग्रैंड हयात में एक अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी में गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की चैयरपर्सन व इनर व्हील क्लब की  चार्टर्ड प्रेसिडेंट काजल धीरज को "' बेस्ट इनोवेटिव सोशल वर्कर इन वीमेन एम्पावरमेंट "' के लिये "ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड " देकर माधुरी दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया। 

यह अवार्ड देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगपति,इनोवेटर्स, चिकित्सकों,समाजसेवी आदि महिला व पुरुषों के अलावा एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह,क्रिस्टल डिसूजा,गौहर खान,रित्विक धंजानी, कोरियोग्राफर मेलविन लुइस आदि के साथ समाज सेविका काजल धीरज को दिया गया। बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को भी 'डांसिंग दिवा' का गौरवमयी  सम्मान माधुरी दीक्षित द्वारा दिया गया
  * इस अवार्ड सेरेमनी में बाल कलाकार हिमाद्री धीरज नें पद्मश्री माधुरी दीक्षित को चित्रकार पारसमणि द्वारा बनाई गई पेंसिल स्केच भी भेंट की।जिसे देख वो बोलीं, कि उसे वह अपनें ड्रॉइंग रूम में लगाएंगी।। * मुम्बई के सात सितारा होटल ग्रेंड हयात में आयोजित हुये भव्य कार्यक्रम में सिने व टीवी जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।
* ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित हुई काजल धीरज महिलाओं के प्रति समर्पित संस्था गृह लक्ष्मी फाउंडेशन, अंतराष्ट्रीय संस्था इनर व्हील क्लब,भारत विकास परिषद, अलीगढ़ कल्चरल क्लब आदि के अलावा डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन आदि से जुड़ कर सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सेवारत हैं।उन्होनें, अपनी इस बड़ी उपलब्धि को बुजुर्गों का आशीर्वाद,परिवार व मित्रों के मार्गदर्शन की परिणीति बताया है।वे जर्नलिस्ट व सोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज की धर्म पत्नी है,जो अवार्ड सेरेमनी में साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments