ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए,इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर होते रहने चाहिए।

हाथरस / क्षेत्र के ग्राम नगला शीशराम नूरपुर में विशाल कुश्ती दंगल का उदघाटन फीता काट कर व हाथ मिलवाकर अमर सिंह पाण्डेय ब्लांक प्रमुख हाथरस ने किया ।
   उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमर सिंह पाण्डेय ब्लांक प्रमुख हाथरस ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए,इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर होते रहने चाहिए। मल्ल विद्या से स्वास्थ अच्छा रहता है ।
       विशिष्ट अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है ।इस अवसर पर दंगल में रेफरी बन्टी पहलवान, रमेश पहलवान, गजराज सिंह, उमाकांत पहलवान, मोतीराम मल्ल, भारत सिंह व बाबरिया पहलवान रहे।
      दंगल आयोजक योगेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष, रामप्रकाश कोषाध्यक्ष व बांबी पंडित उपाध्यक्ष, रनवीर सिंह सचिव, पिंकी सिंह व प्रहलाद सिंह सिसौदिया संचालक ने सभी अतिथियों को फूलमालाओं,शांल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
    इस अवसर पर विजय वीर वकील, चन्द्रपाल, मुकेश शर्मा,हरेंद्र सिंह सिसौदिया पूर्व प्रधान,कायम सिंह, रामेश्वर प्रधान ,विपनेश प्रधान, भोलाशंकर, गुड्डू प्रधान खेड़ा, सुरेश कुशवाहा प्रधान, भगवान सिंह,रानाप्रताप सिसौदिया, राजेश नागर, अंकुर सिसौदिया, सतेन्द्र गोतम आदि ।

Post a Comment

0 Comments