अलीगढ़ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर ने बेटी दिवस पर कहां
जिम्मेदारियों का बोझ परिवार पर पड़ा तो
ऑटो, रिक्शा, ट्रेन को चलाने लगी बेटियां
साहस के साथ अंतरिक्ष तक बेध डाला
सुना वायुयान भी उड़ाने लगी बेटियाँ
और कितने उदाहरण ढूंढ कर लाऊ
हर शक्ति क्षेत्र आजमाने लगी बेटियाँ
वीर की शहादत पर अर्थी को कांधा देके
अब श्मशान तक जाने लगी बेटियां
घर में बंटा के हाथ रहती है माँ के साथ
पिता की हर एक बांधा हरती है बेटियाँ
कटु बोल बोलने से पहले सोचती है खूब
मन में डरती सहमती है बेटियाँ
बेटे हो भले उद्दण्ड भले दुखा दे आप का दिल
कष्ट सह के भी धैर्य धरती है बेटियाँ
नित्य प्रति कोख में क्यों मरती है बेटियाँ
सदैव बेटियो का सम्मान करें l
जिम्मेदारियों का बोझ परिवार पर पड़ा तो
ऑटो, रिक्शा, ट्रेन को चलाने लगी बेटियां
साहस के साथ अंतरिक्ष तक बेध डाला
सुना वायुयान भी उड़ाने लगी बेटियाँ
और कितने उदाहरण ढूंढ कर लाऊ
हर शक्ति क्षेत्र आजमाने लगी बेटियाँ
वीर की शहादत पर अर्थी को कांधा देके
अब श्मशान तक जाने लगी बेटियां
घर में बंटा के हाथ रहती है माँ के साथ
पिता की हर एक बांधा हरती है बेटियाँ
कटु बोल बोलने से पहले सोचती है खूब
मन में डरती सहमती है बेटियाँ
बेटे हो भले उद्दण्ड भले दुखा दे आप का दिल
कष्ट सह के भी धैर्य धरती है बेटियाँ
नित्य प्रति कोख में क्यों मरती है बेटियाँ
सदैव बेटियो का सम्मान करें l
0 Comments