जिला बुलंदशहर स्थित पैत्रिक निवास पर भेंट कर मुसलमानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन के सद्स्यों ने आज केरल के राज्यपाल जनाब आरिफ मोहम्मद खान से उनके बारा बसती, कसबा सियाना, जिला बुलंदशहर स्थित पैत्रिक निवास पर भेंट कर मुसलमानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। दल में राजा अकराबाद  माजिद हसन मुन्नू,  नईम अखतर खान,  सैयद मज़ाहिर हुसैन,  दानिश खान नायाब,  शाहिद समी,  सिबग़तुल्लाह खान, डा0 ज़ुबैर,  परवेज़ ज़िया शामिल थे।

एएमयू ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन के सद्स्यों ने  आरिफ मोहम्मद खान से केरल स्थित अमुवि केन्द्र के विकास के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए उन समस्याओं के समाधान का आव्हान किया जिनका सामना केन्द्र को करना पड़ रहा है।

ओल्ड ब्वायज़ के दल ने जनाब आरिफ मोहम्मद खान से अपनी भेंट को सफल बताते हुए कहा कि श्री खान से इस भेंट के पश्चात उनहें विशवास है के केरल स्थित अमुवि केन्द्र के विकास के कार्य को गति प्रदान होगी।

Post a Comment

0 Comments