के थाना कोतवाली नगर अपराध और अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, के तहत वाहन चोर गिरफ्तार l



अलीगढ़ /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ  आकाश कुलहरि महोदय द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर  अभिषेक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम  विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण व  प्रभारी निरीक्षक  रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम एसएसआई  उमेश कुमार मय उ0नि0  मोनू कुमार आर्य आदि के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कमेला रोड तिराहा पर 1. अभि0 जीतू पुत्र हरिराज नि0 अहीरपाडा थाना जेवर जी0बी0 नगर व 2. अजीत पुत्र ओमप्रकाश नि0 सलेमपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस को 02 चोरी की एक्टीवा सहित गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ पर अभि0गणो की निशानदेही पर इस्लामनगर बिजलीघर के पास खाली पडे चाहरदिवारी के अंदर प्लाट से 03 मोटरसाईकिल 01 एक्टीवा बरामद किया गया जो कि अभि0गणो द्वारा अलीगढ शहर के भिन्न स्थानो से चोरी करना बताया। बरामदा वाहनो को चोरी करके उनकी नम्वर प्लेट हटाकर पहचान बदलकर विक्रय करते थे। बरागदगी के सम्वंध मे थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 358/19 धारा 420/413/414 आईपीसी पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:ताकत
1.जीतू पुत्र हरिराज नि0 अहीरपाडा थाना जेवर जनपद जी0बी0 नगर (हाल पता बैंक कालोनी, थाना बन्नादेवी अलीगढ)
2. अजीत पुत्र ओमप्रकाश नि0 सलेमपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस
बरामदगी का विवरण:-
1.एक्टीवा रंग सफेद बिना नम्बर इंजन नं0 E80621436  चैसिस नं0 D8622578
2.एक्टीवा रंग डार्क ग्रे बिना नम्बर इंजन नं0 E70598837 चैसिस नं0 E7598791
3.एक्टीवा रंग सफेद बिना नम्बर इंजन नं0 E80634487  चैसिस नं0 D8635593
4.मो0 सा0 डिस्कवर रंग काला बिना नम्बर इंजन नं0 M 53849 चैसिस नं0 M13975
5.मो0 सा0 पैसन रंग नीला बिना नम्बर इंजन नं0 C39692 चैसिस नं0 C16928
6.मो0 सा0  हीरो एचएफ डिलेक्स रंग काला बिना नम्बर इंजन नं0 E56715 चैसिस नं0 F05725
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण /
1-प्रभारी निरीक्षक  रविन्द्र कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ।
2.व0उ0नि0  उमेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ ।
3.उ0नि0  मोनू कुमार आर्य थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ ।
4.उ0नि0  हेमेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ ।
5-का0 2206 मोहित यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ ।


Post a Comment

0 Comments