राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “मैं युवा हूँ, मेरा भी एक सपना है” में उमड़ा छात्र छात्राओं का सैलाब”


अलीगढ़ /भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० राजीव गाँधी जी के 75 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के आह्वान पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अलीगढ़ में मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड, हबीब गार्डेन व रामघाट रोड स्थित एस.एम.बी. इंटर कॉलेज में हुई खराब मौसम के बावजूद भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिये हज़ारों छात्र छात्रायें भारी उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुये I
कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं द्वारा इस शपथ के साथ हुआ कि “मैं जाति धर्म भाषा व क्षेत्र को भुलाकर जनता की भलाई के लिये कार्य करूँगा और देश के संविधान के दायरे रहकर बना किसी हिंसक कार्यवाही के विवादों का निपटारा करने में सहायक सिद्ध होंगा आपसी प्रेम भाईचारा मेरे जीवन का मुख्य उद्देश है” I कार्यक्रम में तीनों केन्द्रों में लगभग 4 हज़ार छात्र छात्राओं ने भाग I कार्यक्रम में हुई भारी उपस्थिति से प्रफ़ुल्लित विवेक बंसल ने कहा कि राजीव गाँधी जी की विचारधारा और शिक्षा क्षेत्र के लिये उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य अभी भी किशोरों और युवाओं के दिमाग़ में हैं उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया I इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये हमारा प्रथम प्रयास था उसमें हम सफ़ल हुये भविष्य में हम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गाँधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी व् पं० जवाहरलाल नेहरु जी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम करने का साहस क्र सकेंगे I कार्यक्रम के समापन पर तीनों केन्द्रों पर उपस्थित छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय हो के नारे लगाये I आजके इस कार्यक्रम के संयोजक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सक्सैना थे और नियंत्रक डा०ओमवीर सिंह व तल्हा अबरार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर शाहिद खान शाहिद शेख ठाकुर सोमबीर सिंह महानगर कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे I

Post a Comment

0 Comments