मण्डलायुक्त ने आज वृहद स्तर पर फरियादियों से की मुलाकात l

                   Photo : मंडलायुक्त जनसुनवाई

अलीगढ़ / मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवायी के दौरान वृहद स्तर पर दूरदराज से आयें फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। जन सुनवायी के दौरान पेंशन, विकास, पुलिस विभाग, विकास प्राधिकारण, अतिक्रमण, जमीनी विवाद, आवास अवंटन आदि से सम्बन्धित शिकायतें एवं प्रार्थना पत्र के साथ लोगो ने मुलाकत की, जिसके निस्तारित के निर्देश संबंधित विभाग एवं अधिकारी को दिए गये।

आज की जन सुनवायी में तहसील सिकन्दरा राऊ के ब्लाक हसायन के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि ग्राम बसई के पंचायत भवन व अम्बेडकर पार्क में कोई निमार्ण कार्य नहीं हो रहा है, खराब रोड होने के कारण जल भराव की समस्या हो रही है, जिस पर श्री सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दियें। तत्क्रम में जनपद एटा, ग्राम निधौली कला के कुछ ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में ग्राम प्रधान के विरूद्व विकास कार्योें में अनियमिता की शिकायत किये जाने पर उसने शिकायतकर्ताओं पर एस.सी.एस.टी ऐक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करा कराया गया है, प्रकरण को सुनने के पश्चात श्री सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा को शीघ्र जांच करते हुये अवगत कराने के निर्देश दिये।



Post a Comment

0 Comments