संस्कार भारती साईं समिति के तत्वावधान में लगी मीठे शरबत की प्याऊ





 अलीगढ़ /भीषण गर्मी से व्याकुल राहगीरों को मीठे शर्बत की प्याऊ का आयोजन संस्कार भारती साई के तत्वाधान में स्थानीय गिर्राज सत्संग भवन अचल ताल पर लगाई गयी ।
जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक के अनुसार श्री गिरिराज सत्संग भवन, पूर्वी अचल पर लगी इस प्याऊ का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी मंगलसेन गुप्ता एवं प्रांतीय संरक्षक विशन चन्द वार्ष्णेय ,प्रांतीय  प्रचारप्रमुख अनिलराज गुप्ता ने भगवान् गिर्राज जी के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
 इस अवसर पर श्री मंगल सेन वार्ष्णेय,विशनचंद वार्ष्णेय , अनिल राज गुप्ता, भुवनेश आधुनिक, सुनैना गुप्ता ,पूनम विशन वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय,पल्लवी गुप्ता, ब्रज लता वर्मा, संध्या वार्ष्णेय,रमा वार्ष्णेय ,गौरी पाठक, दीप्ति जैन ,अनीता शर्मा ,कुसुम वार्ष्णेय, सुभाष चंद्र महेश्वरी, अलका वार्ष्णेय, सपना रानी, मनोरमा गुप्ता, मीरा वार्ष्णेय ,गोपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments