श्री सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं यथा आयुष्मान कार्ड द्वारा गरीब लोगों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा,शौचालय निर्माण, उज्ज्वला, सौभाग्य एवं विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति बंचित न रह जाए।उन्होंने उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्रों में सर्वे करा लें और किसी भी स्थिति में कोई पात्रव्यक्ति किसी भी योजना से बंचित न रह जाए।
कार्यक्रम में सांसद श्री सतीश गौतम ने कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब के उत्थान एवं देश के विकास के लिएवचनबद्ध है, वह विभिन्न सरकारी योजनाओं को जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास तीन बेटे हैं और मकान एक ही है तो सरकार द्वारा उनको दूसरी, तीसरी मंजिल बनाने के लिए धन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जो 70 आवास विहीन लोगों को मकान उपलब्ध कराए हैं वह केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का ही परिणाम है।उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में 800 मकान पूर्व में आवंटित किये जा चुके हैं और शेष मकानों के आवंटन की कार्यवाहीभी प्रगति पर है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त उदय सिंह के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा लाभार्थी उपस्थित थे।
0 Comments