शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव के नाम से पुलिस लाइन के दोनों गेट जाने जाएंगे




भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
मथुरा। जवाहर बाग हिंसा में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव के नाम से पुलिस लाइन के दोनों गेट जाने जाएंगे। पुलिस लाइन का सभागार संतोष के नाम से होगा, वहीं आरटीसी की नई बिल्डिंग का नाम मुकुल द्विवेदी के नाम पर होगा।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पुलिस लाइन में शहीद पुलिस अफसरों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए यह घोषणा की है। दो जून 2016 को जवाहर बाग हिंसा में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव शहीद हो गए थे। तीन साल पूरे होने पर पुलिस लाइन में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शहीद पुलिस अफसरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का संकल्प दोहराया।

इस मौके पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी क्राइम अशोक मीणा, एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी यातायात डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी देहात आदित्य शुक्ला, आरआई रामअवतार सिंह, पीआरओ सुजात हुसैन, धर्मेंद्र दहिया आदि ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जनपद के थानों पर दी गई श्रद्धांजलि
मथुरा। कोतवाली प्रभारी केके तिवारी, गोविंदनगर प्रभारी सदुवनराम गौतम, सदर बाजार लोकेश भाटी, हाईवे नितिन कसाना, मगोर्रा जगदंबा सिंह, कोसीकलां रवि त्यागी, वृंदावन संजीव दुबे, गोवर्धन राजेश कुमार पांडेय, छाता हरवेंद्र मिश्रा, फरह फूलचंद, राया रोहन लाल, महावन अनुराग शर्मा, बलदेव सुनील कुमार सिंह, बरसाना वीरेंद्र सिंह, नौहझील सूरज प्रकाश शर्मा, शेरगढ़ प्रदीप कुमार, मांट प्रदीप पांडेय, कृष्णानगर अमित भाटी, जैंत सुल्तान सिंह और पुलिसकर्मियों ने शहीद अफसरों को श्रद्धांजलि दी। साभार :अमर उजाला 

Post a Comment

0 Comments