भागवत कराने से जीवन पवित्र हो जाता है,आपसी प्रेम, भाईचारा अधिक मजबूत होता है उक्त विचार सिकन्द्राराऊ कोतवाल डी.के.सिसौदिया ने ग्राम नगला जलाल में भागवत कथा व कलश यात्रा का शुभारंभ

हाथरस /सि.राऊ । ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन अद्वितीय होने का अहसास कराते है , श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से धर्म के प्रति ज्ञान प्राप्त होता है तथा जीवन धन्य होता है भागवत कराने से जीवन पवित्र हो जाता है,आपसी प्रेम, भाईचारा अधिक मजबूत होता है उक्त विचार सिकन्द्राराऊ कोतवाल डी.के.सिसौदिया ने ग्राम नगला जलाल में भागवत कथा व कलश यात्रा का शुभारंभ फीता काटते हुए ब्यक्त किये
         आगे उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने कहा कि  शांति, सद्भाव,प्रेम, प्यार व मोहब्बत धार्मिक आयोजन होने से बढ़ते है।
      सरस कथावाचक समर चैतन्य ने कहा कि आत्मा के ज्ञान का स्वरुप ही आनंद है,सत् भी श्रीकृष्ण है चित भी श्रीकृष्ण है और आनंद भी श्री कृष्ण है ।
     समारोह की अध्यक्षता डोरीलाल यादव ने तथा संचालन गौतम सिंह ने किया
      मुख्य अतिथि कोतवाल सि.राऊ डी.के.सिसौदिया का स्मृति चिह्न, शाँल व फूलमालाओं से सम्मानित किया।
         शिवसिंह यज्ञपति,सिलेटी सिंह परीक्षत ,विशम्बर सिंह, साहित्य शर्मा, हरेन्द्र यादव, निरोत्तम सिंह अध्यक्ष सहकारी समिति सि.राऊ,राजेश यादव अध्यक्ष सहकारी समिति अगसौली,प्रेमपाल धासू,सुखपाल,सुरेश सैनी, आनंद वर्मा,देवेन्द्र कुमार, स्वतंत्रपाल,भूप सिंह, अनिल, दीपचन्द्र,प्रेम सिंह यादव, अरविन्द कुमार, सुभाष,संजीव, कमरुल जमा सैफी,मुकुट सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments