अंग्रेजों के जमाने में ऐसी होती थी वोटर लिस्ट, जमानियां में सिर्फ 50 लोग दे सकते थे




अंग्रेजों के जमाने में ऐसी होती थी वोटर लिस्ट, जमानियां में सिर्फ 50 लोग दे सकते थे वोट
एमआर फरीदी
गाजीपुर. चुनाव का मौसम है और वोटों की मारामारी चरम पर है। करोड़ों लोग अपना रहनुमा चुन चुके हैं और जो बचे हैं उन्होंने भी फैसला कर लिया होगा कि किसे चुनना है। जनप्रतिनिधि चुनने की जितनी आजादी और सहुलियत अब है, अंग्रेजों के राज में ऐसी नहीं थी। तब आज की तरह 18 साल की उम्र पार कर लेने वाला हर आदमी वोटर नहीं हुआ करता था। महिलाओं को भी वोट देने की ये आजादी नहीं थी। पत्रिका के हाथ 1904-05 की वोटर लिस्ट लगी है, जिससे पता चलता है कि उस वक्त अपना जनप्रतिनिधि चुनने की इजाजत सबको नहीं थी। अंग्रेजों के दिखावे के चुनाव में भी सिर्फ वही वोट दे सकते थे जो टेक्स देकर ईस्ट इंडिया कंपनी का खजाना भर सकते थे।
Zamania Voter List



IMAGE CREDIT:

पत्रिका के हाथ 1904-05 की जो वोटर लिस्ट लगी है वह गाजीपुर जिले की तहसील जमानियां की है। यह तहसील अब जमानियां विधानसभा का रूप ले चुकी है। तब इस तहसील में वर्तमान समय के चंदौली जिले का भी कुछ हिस्सा आता था। दिलदार नगर के जिस परिवार ने वोटिंग के ये दस्तावेज आज तक संभालकर रखे हैं उसके वर्तमान मुखिया नसीम खां ने बताया कि 1857 के बाद डिस्ट्रक्ट और लोकल बोर्ड के मेंबर चुने जाते थे। तब के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड का आज का लोकसभा क्षेत्र और लोकल बोर्ड को आज का विधानसभा क्षेत्र समझा जा सकता है। आगे चलकर अंग्रेजी सरकार चुनावों में बदलाव करती रही। खान परिवार के पास 1904-05, 1906-07, 1918-19 और 1945 की वोटर लिस्ट, अब भी पढ़ी जा सकने वाली हालत में मौजूद है।
Zamania Voter List



IMAGE CREDIT:

नसीम खां के मुताबिक उनके पास जो सबसे पुरानी 1904-05 की वोटर लिस्ट है उसमें तब की जमानियां तहसील क्षेत्र के महज 50 लोगों के नाम हैं। इनमें भी ज्यदातर जमींदार और मुखिया जैसे लोग ही हैं। ये वो लोग हैं जो ईस्ट इंडिया कंपनी को टैक्स दे सकते थे। वोटर लिस्ट में नाम, पिता का नाम, इलाका और उनके पेशे का जिक्र है।
Zamania Voter List



IMAGE CREDIT:

50 लोगों की लिस्ट में जमानियां तहसील क्षेत्र के मतसां के हिंदी के अग्रणि निबंधकार कुबेरनाथ राय के परदादा बाबू रघुनाथ राय का नाम तीसरे नंबर पर है। जमानियां कस्बा के मु. जमा खां पुत्र झनकू खां पठान, चौधरी मु. इसकाह, नूर खां पुत्र सरदार खां, शम्सुज्जमा खां पुत्र नवाब मीर खां समेत उस वक्त के जाने माने 50 लोगों के नाम लिस्ट में शामिल हैं।
Zamania Voter List



IMAGE CREDIT:

लिस्ट में 32 हिंदू और 18 मुसलमानों के नाम हैं, जिनमें चार कैंडिडेट भी शामिल हैं। उनके पास 1945 की सेंटर लेजिस्लेटिव असेंबली की 26 लोगों की वोटर लिस्ट भी है, जिसमें सिर्फ मुस्लिमों के नाम हैं। इससे यह साफ है कि आजादी के पहले अंग्रेज समाज को बांटने के लिये वोटर लिस्ट भी धार्मिक आधार पर तय करते थे। इस लिस्ट के वोटर कांस्टीट्यूऐंसी बनारस व गोरखपुर कमिश्नरियों और देहाती रकबा चुनाव करने वालों की है। इसमें कुल 26 वोटरों के नाम हैं और वो सब अंग्रेजों के टेक्स पेयर थे।
Zamania Voter List



IMAGE CREDIT:

नसीम खां बताते हैं कि उनके दादा हाजी मु. शम्सुद्दीन खां पुत्र नसीर खां जमींदार थे और उन्हें दस्तावेजों को सहेजकर रखने का शौक था। खान परिवार के पास औरंगजेब से लगायत ईस्ट इंडिया कंपनी तक के दस्तावेज हैं। कई पांडुलिपियां हिंदी, अंग्रेजी और फारसी भाषा में हैं, जिन्हें आज तक परिवार ने सहेजकर रखा है। इसके अलावा ढेर सारी किताबें भी हैं। परिवार अब इन्हें एक संग्रहालय का रूप देने की कवायद में जुटा है। इसके लिये दिलदारनगर में अल दीनदार शम्सी संग्रहालय व पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है।
Zamania Voter List



IMAGE CREDIT:

Zamania Voter List



IMAGE CREDIT:

Zamania Voter List
साभार : पत्रिका 

Post a Comment

0 Comments