अपराधो की रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु समय समय पर गोष्ठी आहुत कर जनपद के पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को उचित दिशा निर्देश

                   Photo : एस. एस. पी प्रैस वार्ता करते हुए

अलीगढ़ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री आकाश कुलहरि महोदय के निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु समय समय पर गोष्ठी आहुत कर जनपद के पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को उचित दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अतरौली श्री प्रशांत के उचित पर्यवेक्षण में  मुझ थानाध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा आज दिनांक 13.05.19 को सुबह वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन का सघन अभियान चलाया गया। जिसमें मुखविर सूचना पर माछुआ पुल पर चैकिग के दौरान एक मो0सा0 पनैठी की तरफ से आती हुई दिखाई दी चैकिंग हेतू रोका गया तो मो0सा0 को न रोकते  हुये जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किया । एक बारगी दविश देकर मय मो0सा0 के दो अभियुक्त शातिर हत्यारो को गिरफ्तार किया गया। जिन्होने दिनांक 30.04.19 को कस्वा हरदुआगंज में राकेश यादव ठेकेदार की हत्या का इकबाल किया है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर 106/19 धारा 147/148/149/302 भादवि पंजीकृत है। अभि0 मनीष के कब्जे से एक सीएमपी 315 वोर व 1 जिन्दा कार0 आलाकत्ल, अभि विवेक के कब्जे से 01 सीएमपी 315 वोर व 01 जिन्दा कार0 व 01 खोखा कार0 315 वोर व एक मोटर साइकिल पल्सर रंग काला नम्बर UP81-AJ-4120 बरामद हुयी।


Post a Comment

0 Comments