एएफटीवीआई की फिल्मों को इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान, शार्ट फ़िल्म 'प्यास ' व 'लाली एक परिवर्तन' के कलाकार हुए सम्मानित, फ़िल्म फेस्टिवल ने दिए सर्टिफिकेट

 
 अलीगढ़। उद्योग व शिक्षा की नगरी अलीगढ़ ने 'ऑलिवुड' के रूप में पुणे में आयोजित हुए इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दमदार भागीदारी निभाई।  ऑलिवुड फ़िल्म एंड टीवी इंस्टिट्यूट के सहयोग से डीएमजी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फ़िल्म "प्यास ए स्ट्रगल " व "लाली एक परिवर्तन " को इस शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल में कलाकारों सहित अवार्ड मिले हैं। उक्त जानकारी देते हुए कुंजीलाल फ़ूड हाउस पर आयोजित प्रेसवार्ता में फ़िल्म निर्देशक भूपेंद्र सिंह ने बताया की शार्ट फ़िल्म 'प्यास ए स्ट्रगल' को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड व 'लाली एक परिवर्तन' को बेस्ट कॉन्सेप्ट अवार्ड दिया गया है।साथ ही सभी कलाकारों हिमाद्री धीरज,गौरव गांधी,डॉ प्रभात दास गुप्ता,सरफ़राज़ खान,अक्षिता जैन,मोहम्मद जाबिर,रणवीर सिंह,सुशील पंडित,राजेश कुमार,विनय गौतम व राजकुमार को अवार्ड स्वरूप सर्टिफिकेट भेजे हैं। उन्होंने आगे बताया कि बाल कलाकार हिमाद्री धीरज के विकलांग क़िरदार बाली व स्वच्छ भारत का संदेश देने बाली फ़िल्म 'लाली एक परिवर्तन' को पीएम मोदी जी द्वारा सम्मानपत्र भी दिया जा चुका है।                फ़िल्म निर्माता पंकज धीरज ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे स्थित धानकावाड़ी में आयोजित तृतीय इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में एएफटीवीआई के कलाकारों द्वारा निर्मित व जनसंदेश देने बाली इन फिल्मों को भेजा गया था।आयोजकों के अनुसार इस फ़िल्म फेस्टिवल में  105 देशों से 60 भाषाओं की 1111 से ज्यादा(लिम्का बुक रिकॉर्ड) फिल्मों की स्क्रीनिंग 15 दिनों में सिनेजगत की टीमों द्वारा की गई थी।जिनमें हमारी फिल्मों व स्थानीय टीम सदस्यों को ये सम्मान मिला। ये फिल्में यू ट्यूब चैनल पर भी देखी जा सकती हैं।प्रेसवार्ता में सोनू सिकंदर,प्रतीक चौधरी, भूपेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments