तलहा को रोज़ा रखते देख उनका मन भी रोज़ा रखने का होता

Photo : कु0 स्वालेहा ज़ाकिर
अलीगढ़ / पटवारी का नगला निवासी श्री मोहम्मद ज़ाकिर तथा श्रीमती नौशाबा की 11 वर्षीय पुत्री कुमारी स्वालेहा ज़ाकिर ने अपना पहला रोज़ा रखा। कु0 स्वालेहा ज़ाकिर की रोज़ा कुशाई का भव्य समारोह नगला पटवारी स्थित एसआर पैलेस में आयोजित हुआ जिसमें श्री स्वालेहा ज़ाकिर के परिजनों, कुंबा ब्रादरी के लोगों के अतिरिक्त शहर तथा सिविल लाइंस के गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर रोज़ा अफतार किया तथा स्वालेहा ज़ाकिर को उपहार भेंट कर उसका उत्साहवर्धन किया।
ज्ञात हो कि कु0 स्वालेहा ज़ाकिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एबीके हाई स्कूल (गल्र्स) में 7वीं कक्षा की छात्रा है। कु0 स्वालेहा ज़ाकिर ने बताया कि अम्मी श्रीमती नौशाबा, अब्बू श्री मोहम्मद ज़ाकिर बहनों अफशां, बुशरा, इफरा, तथा भाई मोहम्मद तलहा को रोज़ा रखते देख उनका मन भी रोज़ा रखने का होता था परन्तु अब्बू तथा अम्मी की आज्ञा ना होने के कारण वह पहले रोज़ा ना रख सकीं।
उन्होंने बताया कि रोज़े का दिन भली प्रकार गुज़रा सुबहा सबके साथ दादी श्रीमती सरताज बेगम ने सहरी खिलाई जिसके बाद फज्र की नमाज़ अदा की। उसके बाद स्कूल गई, वहां से वापसी पर ज़ोहर तथा अस्र की नमाजे़ अदा कीं इस प्रकार समय का पता ही नहीं चला। अब मेने सोच लिया है कि पूरे रोज़े रखूंगी तथा हर वर्ष रखा करूंगी।    

Post a Comment

0 Comments