Photo : मेयर से वार्ता करते निगम कर्मचारी
अलीगढ़ महापौर ने नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष महामंत्री के साथ बैठक की जिसमें महापौर मोहम्मद फुरकान जी ने शहर की साफ सफाई को लेकर वार्ता की संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने सफाई कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि रमजान को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त चकाचौंध करके नगर निगम का मान और सम्मान बढ़ाएं कर्मचारी मेहनत के साथ अपने अपने कार्य को सफाई के रूप में अंजाम दें कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी कर्मचारी शिकायत का मौका नई दें वार्ता में नगर सफाई मजदूर संघ के महामंत्री राधे लाल धुरी बबलू कमल आनंद शास्त्री बिल्लू चौहान प्रशांत बाल्मीकि अमर रागी बबलू मुंशी संदीप नाथ हाजी संघ के पदाधिकारी मौजूद है
0 Comments