इलेक्ट्रानिक रिक्शा/टिर्री की बैटरी/सामान आदि चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश भारी मात्रा मे बैटरी ,पहिये ,मोटर ,नशीला पाउडर एवं चोरी मे प्रयुक्त टेम्पू बरामद


    अलीगढ़ /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ श्री आकाश कुलहरि महोदय द्वारा अभियान तलाश वान्छित अभियुक्त/चैकिंग संदग्धि व्यक्ति/वस्तु का चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिषेक के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गभाना श्री सुरेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह थाना गभाना जनपद अलीगढ के मार्गदर्शन मे दिनाँक 6/5/19 को उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार, उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार व का0 229 ध्रुव कुमार व का0 रोहित वास्ते तलाश वांछित अपराधी व रोकथाम जुर्म जरायम मे अपने क्षेत्र (चैकिंग स्थान) पर मामूर थे चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानो से 01 अदद टैम्पू UP13-AT-4059 व नशीला पाउडर 580 ग्राम व 03 स्टेपनी(टायर) व 04 बैट्री व 01 मोटर इलेक्ट्रोनिक रिक्शा नाजायज के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार व तीन अभियुक्तगण फरार। पुछताछ मे अभियुक्तगण ने बताया कि बरामद सामान विगत रात्रि बरौला पुल के नीचे थाना बन्नादेवी से टिर्री से चोरी किया था।
*गिरफ्तारी अभियुक्तगण का विवरणः-*
1.राज सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर नि0 मकान नं0 37 नई बस्ती पंजाबी क्वाटर थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़
(1). मु0अ0स0 100/19 धारा 41/102 CRPC व 414 IPC) , (2) मु0अ0स0 101/19 धारा 21/22 NDPS ACT थाना गभाना जनपद अलीगढ)
2.विवेक पुत्र गोपाली शर्मा नि0 भरतरी थाना गभाना अलीगढ
(1). मु0अ0स0 100/19 धारा 41/102 CRPC व 414 IPC) , (2) मु0अ0स0 102/19 धारा 21/22 NDPS ACT थाना गभाना जनपद अलीगढ)
*फरार अभियक्तगण का विवरण:-*
1.राजू पुत्र अज्ञात नि0 सारसौल थाना बन्नादेवी अलीगढ
2.पवन कोरी पुत्र अज्ञात नि0 चूहरपुर थाना बन्नादेवी अलीगढ़
3.बन्टी पुत्र अज्ञात नि0 चूहरपुर थाना बन्नादेवी अलीगढ़
*बरामदगी विवरणः-*
1. 580 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम
2. 03 अदद स्टेपनी(टायर)
3. 04 बैट्री
4. 01 मोटर इलेक्ट्रोनिक रिक्सा
5. 01 टैम्पू नं0 UP13AT4059
*गिरफ्तारी का स्थानः-*
पचपेडा पुलिया भरतरी के पास
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. SHO श्री राघवेन्द्र सिंह थाना गभाना, अलीगढ़
2. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना गभाना, अलीगढ़
3. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार थाना गभाना, अलीगढ़
4. रि0आरक्षी 229 ध्रुव कुमार थाना गभाना, अलीगढ़
5. रि0आरक्षी रोहित थाना गभाना, अलीगढ़

Post a Comment

0 Comments