शहर मुफ्ती ने सुझाव व पूर्ण सहयोग नगर निगम को देने का दिया आश्वसन


Photo :शहर मुफ्ती व नगर आयुक्त 
अलीगढ़ः-नगर आयुक्त ने शहर मुफ्ती से मांगा सहयोग। नगर आयुक्त मुस्लिम क्षेत्रों में किया औचक निरीक्षण। शहर मुफ्ती ने सुझाव व पूर्ण सहयोग नगर निगम को देने का दिया आश्वसन। नगर आयुक्त ने भी शहर मुफ्ती को उनकी मंशा के अनुरूप सफाई पेयजल व पथ प्रकाश व्यवस्था कराने का दिलाया भरोसा। मस्जिद व धार्मिक स्थलों के आस-पास गंदगी करने वालों पर होगी कार्यवाही-नगर आयुक्त। पूरे रमज़ान व्यवस्थाओं पर स्वयं नगर आयुक्त रखेगें नज़र। सुबह-सुबह कूड़ा न उठाने पर एटूजैड को जमकर फटकार। नगर आयुक्त की हिदायतः-सुबह 7 बजें तक उठेगा कूड़ा नहीं तो होगी कार्यवाही। विद्युत विभाग से समवंय स्थापित कर सुबह 3 से 5 व शाम 5 से 7 होगी पेयजलापूर्ति-नगर आयुक्त। सफाई और पानी से किसी को नहीं करने दूंगा खिलवाड़-नगर आयुक्त। रमज़ान पर शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सफाई, पेयजल व पथ प्रकाश व्यवस्था में जुटे नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अवकाश से वापिस आते ही सोमवार को सुबह सुबह शहर मुफ्ती साहब हाजी खालिक हमीद से उनके आवास पर भेंट कर रमज़ान की मुबाराकबाद ेदेते हुये व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मुस्लिम धर्म गुरू का सुझाव व उनका फिडबैक लिया। शहर मुफ्ती खालिक हमीद ने कहा कि परम्परागत व्यवस्थाओं में हर साल नगर निगम अच्छी व्यवस्था कराता है लेकिर इस बार ऊपर कोट पर आवारा पशुओं के विचरण करने के कारण रोजेंदारों व नमाज़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसके आलावा रमज़ान में नगर निगम की पेयजलापूर्ति के टाइम सुबह 3 से 5 बजें और शाम 5 से 7 बजें के बीच में बिजली आपूर्ति बाधित न हो तो बेहतर होगा। शहर मुफ्ती खालिक हमीद ने कहा कि इस भयानक गर्मी के मौसम में खुदा की नेमत रमज़ान का एतराम़ करें-पानी बचायें और लोगों को पानी पीलये सबाब का काम है। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने शहर मुफ्ती के बताये गये सुझावों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कराते हुये ऊपरकोट जामा मस्जिद, सराय मियाॅ हाथीपुल आदि क्षेत्रों में 02 कैटल क्रैचर गाड़ी व 15 लेबर कर्मचारियों को तैनात करते हुये पशुपालकों को सख्त चेतावनी दी कि पशुओं को अपने बाडे़ में बाधकर रखे-अन्यथा जुर्माना व जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी। जामा मस्जिद ऊपर कोट के सामने बिल्डिग मटेरियल फेंकने वाले भवन स्वार्मी के विरूद्ध जुर्माना व चालान करने की कार्यवाही करने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षक को दियें। निरीक्षण के समय मुख्य मुख्य मार्गो पर कूड़ा पड़ा होने पर नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया मौके पर एटूजैड प्लांट हैड समय सिंह को जमकर फटकार लगाते हुये सुबह सात बजें तक मुख्य-मुख्य मार्गो का कूड़ा उठाये जाने व पुनः कूड़ा डालने वालों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त ने सुबह सुबह महानगर के जमालपुर, लाल डिग्गी, केला नगर, मैडीकल रोड, जामियाॅ उर्दू रोड, जमालपुर, रसलगंज, ऊपरकोट, उस्मानपाड़ा, चिराग चियान, घास की मण्डी, खाई डोरा, काला महल रोड, चंदन षहीद रोड, हाथीपुल, देहलीगेट, सराय मियाॅ, शाहजमाल ईदगाह, जामा मस्जिद ऊपरकोट, खैर रोड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया नगर आयुक्त ने कहा कि रमज़ान पर्व साफ सफाई और पानी के बगैर अधूरा है इसलिये इन दोनों व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उन्होनें स्वयं उठायी है इसमें कोताई बरतने वालों पर उनका सख्त रूख रहेगा चाहे वो विभागीय अधिकारी/कर्मचारी हो अथवा क्षेत्रीय नागरिक सफाई और पानी से खिलवाड़ किसी को नहीं करने दूंगा। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त के साथ स्वच्छता निरीक्षक बिशन सिंह अहसान रब साथ थे।

Post a Comment

0 Comments