संस्कार भारती द्वारा नाट्य विधा की बारीकियां सिखाने के लिए रंगमंच कार्यालय का हुआ शुभारंभ

अलीगढ़ /हमारी संस्कृति हमारी पहचान रूपी पवित्र ध्येय को लेकर आगे बढ़ रही संस्कार भारती जिला अलीगढ़ द्वारा कलाकारों में नाटक के प्रति जागरूकता लाने एवं नाट्य विधा की बारीकियां सिखाने के लिए आज स्थानीय सरस्वती बालिका विद्या मंदिर हाथरस पेच पर एक रंगमंच कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।
संस्कार भारती जिला अलीगढ़ के जिला संयोजक के भुवनेश आधुनिक के अनुसार संस्कार भारती हमेशा से ही विभिन्न कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य करती रही है ।चाहे साहित्य हो या संगीत ,चाहे वो  भूअलंकरण- रंगोली हो या रंग मंच। अखिल भारतीय स्तर पर संस्कार भारती इसके लिए अग्रसर है और पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है । इसी पवित्र लक्ष्य को लेकर अलीगढ़ में रंगमंच कार्यालय का प्रारंभ किया गया है ।
संस्कार भारती ब्रज प्रांत के नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा ने इस संबंध में बताया कि यह रंगमंच  कार्यशाला आज से 14 मई 2019 तक चलेगी ।डॉ प्रभात दास गुप्ता ,अलोक शर्मा ,आस्था शर्मा,अनुज श्रीवास्तव ,नवनीत कुमार, साक्षी सैनी आदि कला गुरु के रूप में  इस नाट्य  कार्यशाला में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ।
कलाकारों में अभिनय  के साथ साथ चेहरे के हाव-भाव, डायलॉग बोलने की कला,वेश भूषा ,रूप सज्जा , किरदार को अपने में समाहित करने का तरीका विकसित किए जाने का प्रयास रहेगा।
इस कार्यशाला के शुभारंभ के समय प्रांतीय अध्यक्ष अनिल नवरंग ,अनिल राज गुप्ता, आलोक शर्मा, मधुबाला गुप्ता, भुवनेश आधुनिक ,हनुमंत राम गांधी ,रुचि गोटेवाल, खुश्बू गुप्ता, निशा वार्ष्णेय , इंदुबाला वार्ष्णेय ,विपिन राज गुप्ता, उषा वार्ष्णेय, राजीव कुमार एल आईं सी, संजीव राजौरिया रहे।

Post a Comment

0 Comments