जीबी पन्त हाॅस्पिटल के प्रोफेसर डीएस गंभीर ने संबंधित विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला

अलीगढ़ 25 / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलिज के हृदय रोग केन्द्र द्वारा एन्जियोप्लास्टी के जटिल मामलों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इंटरवेंशनल कार्डियोलाॅजिस्ट जीबी पन्त हाॅस्पिटल के प्रोफेसर डीएस गंभीर ने संबंधित विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कार्यशाला में ओसीटी इमेजिंग और रोटासर्जरी की सहायता से एंजियोप्लास्टी के पांच केस भी सफलता पूर्वक अंजाम दिये।
हृदय रोग केन्द्र के निदेशक प्रोफेसर आसिफ हसन ने बताया कि निकट भविष्य में इस प्रकार की और अधिक कार्यशालायें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि हृदय रोग केन्द्र अब उच्च आधुनिक उपकरणों से पूरी तरहां लैस है और इसमें अत्याधुनिक तरीकों से रोगियों का उपचार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सेंटर में थ्रीडी माॅडल एक्यू मशीन और हेड आॅपराइट टेबल टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। कार्यशाला में प्रोफेसर एमयू रब्बानी, डा0 एम मलिक अज़हरउद्दीन तथा डा0 एम रफी अनवर ने भी भाग लिया।  

Post a Comment

0 Comments