विश्व शांति के लिये गांधीवादी दर्शन दक्षिण एशियाई देशो के लिये अधिक प्रासंगिक है

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अंसब आमिर खान (बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग) तथा राबिया उमर (एमएससी फिजिक्स) ने 12वें दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय महोत्सव में वाद विवाद प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। छत्तीसगढ़ रायपुर के पंडित रविशंकर प्रसाद शुक्ल विश्वविद्यालय में “यह सदन मानता है कि विश्व शांति के लिये गांधीवादी दर्शन दक्षिण एशियाई देशो के लिये अधिक प्रासंगिक है” विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में दोनो वक्ताओं ने विषय के विरूध मत व्यक्त किया।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मालदीप, नैपाल, माॅरिशस, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, अफ़गा़निस्तान और म्यांमार के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
डिबेट मुकाबले में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये अंसब और राबिया का चुनाव रांची में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में डिबेट मुकाबले को जीतने के आधार पर किया गया। अंसब आमिर ने कहा कि वो भविष्य में भी अपनी संस्था का सर ऊंचा करेंगें। 

Post a Comment

0 Comments