जल संरक्षण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

अलीगढ़ /अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हरीतिमा पर्यावरण सुरक्षा समिती की ओर से जल संरक्षण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा कि आज जिधर नज़र डालें पानी के भयावाह दृश्य दिखाई देते हैं जिस अलीगढ़ जनपद में 10 नदिया, तीन हज़ार से अधिक झील, पोखर व तालाब हुआ करते थे आज हालात ये हो गये हैं कि पानी को उपयोग योग्य बनाये रखने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य करने की ज़रूरत है I हमें जिंदा रहने के लिये पानी को बचाना ही होगा I इस अवसर हरीतिमा पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुबोध नंदन शर्मा ने कहा कि पानी और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मात्र औपचारिक चर्चा से भविष्य समृद्ध नहीं हो सकता वैज्ञानिकों के भरसक प्रयासों के बावजूद भी पानी को बनाया नहीं जा सकता पानी को सिर्फ बचाया जा सकता है अगर पानी नहीं बचायेंगे तो जीवन भी नहीं बचेगा सारी समृद्धि और सम्पन्नता का एकमात्र स्त्रोत पानी ही है अतः पानी बचाइये कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समुदाय को अपने अपने स्तर से पानी बचाये जाने हेतु शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में जल की गुणवक्ता पर भी चर्चा एवं चिंता की गई I

Post a Comment

0 Comments