होली का त्योहार प्रेम, भाईचारा व सदभावना की विरासत है : हरपाल


कासगंज ।  अखिल भारतीय एकता साहित्य परिषद के तत्वावधान मे होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन आँफीसर्स काँलौनी में अमित माहेश्वरी की अध्यक्षता व महावीर सविता संगम के संचालन मे सम्पन्न हुआ ।
      मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के संस्थापक महेश यादव संघर्षी व प्रान्तीय   उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार प्रेम, भाईचारा और सद्भावना की विरासत है,इसके सुन्दर रुप को सहेजकर रखना होगा ।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ शायर कादिर जिया ने सरस्वती वन्दना के साथ किया ।
कवि सम्मेलन में कवि मनोज मंजुल,कवि महावीर प्रसाद सविता संगम, कवि उमाशंकर बाबला,शायर आतिश सोलंकी, शायर कादिर जिया सहित अन्य कवियो ने काव्यपाठ किया।
   होली मिलन समारोह के आयोजक यासीन खाँ अध्यक्ष व महावीर प्रसाद सविता ने सभी अतिथियों, कवियों को सम्मानित किया है।
  समारोह में दिनेश यादव सभासद,अभिषेक गौरी, मुनेन्द्र राघव, रमेश बंसल, विष्णु शर्मा, अनीश खाँ,राजपाल,भानु आदि ।

Post a Comment

0 Comments