शहर व अमुवि के रक्तदाताओं के साथ मीडिया ने भी अपनी भूमिका निभाई

अलीगढ़। दिल मे समाज सेवा की भावना और इस ओर किये गए सार्थक प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है। ऐसा ही एक प्रकरण जिंदगी की जंग जीत चुके कन्नौज निवासी एक 5 साल के बच्चे के साथ घटा।   कन्नौज के जेर किला निवासी एक गरीब ड्राइवर दीवान खान का पांच वर्षीय नाती रानू को विगत 18 फरवरी को दिल मे छेद की बजह से गंभीर हालत में स्थानीय मेडिकल ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। जहां उसके ऑपरेशन के लिए कई यूनिट खून की आवश्यकता बताई गई। जिसे मीडिया व रक्तदान करने बालों की मदद से पूर्ण किया गया।उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पंकज धीरज ने बताया कि विगत सप्ताह गंभीर रानू के दिल का ऑपरेशन मेडिकल में डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया था। लेकिन उसकी बनी रही गंभीर हालत और बार-बार पड़ रही खून की आवश्यकता को शहर व अमुवि के रक्त दाताओं ने पूरा किया। इस कार्य मे रतन वार्ष्णेय ने उनके साथ पूर्ण सहयोग किया।अब 21 दिन बाद मेडिकल के डाक्टरों की मेहनत, रक्तदाताओं के विशेष सहयोग व सभी की दुआओं से मासूम बच्चा अब ठीक है। जिसे अब घर जाने के लिए छुट्टी मिलने बाली है।कन्नौज निवासी बच्चे के बाबा दीवान,उसका पिता शानू व अन्य परिवारीजन समाजसेवियों,मेडिकल के डॉक्टरों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते करते थक नहीं रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments