आयु में इतनी ऊंचाइ तक जाना अपने आप में एक किर्तिमान हैं : शकील समदानी

अलीगढ़ /प्रासिद्ध समाज सेवी संस्था सर सैयद अवेयरनेस फोरम के द्वारा जोरान बेनकोविक, जनरल मैनेजर, हर्ज, वियना, ऑस्ट्रिया को कैम्प ऑफिस, अलीग अपार्टमेन्ट में सम्मानित किया गया जिसमे फोरम के कई पद अधिकारी एवं सम्मानित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए फोरम के अध्यक्ष प्रो0 शकील समदानी ने कहा कि आज का दिन फोरम के इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरों मे लिखा जाएगा क्योंकि फारेम के द्वारा विश्व की बहुत बड़ी कम्पनी के अति महत्वपूर्ण व्यक्ति को फोरम के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इन्होंनें कहा कि इतनी कम आयु में इतनी ऊँचाई तक जाना अपने आप में एक कीर्तिमान है। उन्होनें आशा जाहिर की कि मुख्य अतिथि के अनुभव का अलीगढ़ को स्मार्ट बनाने में प्रयोग किया जाएगा।अपने सम्बोधन में जोरान बेनकोविक ने कहा कि अमुवि का दौरा अति उत्साहवर्धक रहा तथा अमुवि के छात्रां से मिलकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई और उनके उत्साह को देख कर वो बहुत रेमांचित हुए। उन्होनें कहा कि उनकी कम्पनी लगभग 125 साल पुरानी है जिसका करोबार पूरे विश्व में फैला हुआ है तथा 100 से अधिक देशों में वो अपने प्रोडक्ट को निर्यात करते है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होनें कहा कि ऑस्ट्रिया में जनसंख्या तो कम है परन्तु भारी उद्योग बहुत ज्यादा है। उनके देश में ’मोहम्मद’ नाम सबसे अधिक प्रचलित नामों मे तीसरे नम्बर पर आता है। पूरे देश मे कहीं कोई
सामप्रदायिक उन्माद नही है न ही लोग धर्म के नाम पर कोई भेदभाव करते है। भारत और ऑस्ट्रिया के बारे में उन्होनें कहा कि भारतीय कपड़ा उद्योग वहाँ पर फल फूल रहा है और भारतीय समुदाय दिन व दिन ऑस्ट्रिया में बढ़ता जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होनें बताया कि उनके देश में सभी व्यक्तियों को बुढ़ापे में सरकार की तरफ से पेन्शन भी मिलती है।सर सैयद अवेयरनैस फोरम द्वारा अभिनन्दन समारोह करने पर उन्होनें प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भारत जैसे विशालकाय देश में सामाजिक संगठनों की बहुत आवश्यकता है और प्रो0 शकील समदानी बधाई के पाक्ष है कि उन्होनें अमुवि के संस्थापक के नाम पर स्वयं सेवी संस्था स्थापित की है। अमुवि छात्रां को संदेश देते हुए उन्होनें कहा कि उन्हें दूसरों से भिन्न होना पड़ेगा ;ठम क्पिमितमदजद्ध और विश्व में शीर्ष स्थान पर जाने के लिए उन्हें अपने अन्दर दूसरों से अधिक खूबियाँ भी पैदा करनी होगी। अन्त में मुख्य अतिथि जोरान बेनकोविक ने कहा कि विश्व विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ प्रशिक्षण (इनटर्नशिप) को भी अनिवार्य कर देना चाहिये। प्रोग्राम का संचालन फोरम के मीडिया इन्चार्ज अब्दुल्ला समदानी ने किया तथा धन्यवाद फोरम के संस्थापक संदस्य नजम अब्बासी ने किया। श्रीमती परवीन अब्बासी एवं फैसल अहमद ने मेहमान का फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अलीगढ़ के मेयर मोहम्मद फुरकान, अब्दुल्ला इम्तियाज, इमतियाज़ अहमद, आयशा, अन्जुम तसनीम आदि भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments