एक शाम शहीदों के नाम, एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित


हाथरस  (साहब सिंह) भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पंडित शिवशंकर शर्मा  की पुण्यतिथि पर पंत चौराहा स्थिति परशुराम राम वाटिका में 'एक शाम शहीदों के नाम' कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंडित कामताप्रसाद शर्मा एवं संचालन विवेकशील राघव ने किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपस्थित  जनसमुदाय ने दो मिनट का मौन धारण करके पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
स्वतंत्रता संग्राम सैनानी  पंडित शिव शंकर शर्मा की प्रतिमा माल्यार्पण कर व मोमबत्ती जलाकर  मुख्य अतिथि मनोज कुमार शर्मा कोतवाली प्रभारी, भाईचारा सेवा समिति के संस्थापक महेश यादव संघर्षी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा, समाजसेवी डॉ. शमशाद अहमद, ठाकुर नरेंद्र सिंह जादौन निदेशक - जिला सहकारी बैंक,  डॉ. नसीम अहमद, बबलू सिसौदिया जिला उपाध्यक्ष प्रधान संगठन,  आयोजक समाज सेवी चेतन शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि मनोज शर्मा ने सम्बोधन में कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद हमारे लिए आदर्श होते हैं हमें इनका वन्दन करने में गर्व की अनुभूति होती है।
कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके राष्ट्रप्रेम का अलख जगाया ।
बलवीर सिंह पौरुष की सरस्वती वंदना के बाद सादाबाद से आये कवि हरिभान सिंह ने सुनाया -
भारत माँ के चरणों की रज मस्तक आज लगायेंगे।
नमन हमारा भारत माँ को श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे।।
विवेकशील राघव ने पंक्तियाँ पढ़ीं -
अगर कर्तव्य छोड़ें हाथ से अधिकार जायेंगे।
विगत की साधना उद्यम सभी बेकार जायेंगे।।
अवशेष विमल ने शहीदों के नमन में पढ़ा -
शहीदों की मिट्टी को सौ सौ नमन है
ये ऊँचा तिरंगा ही जिनका कफ़न है।।
पंकज पण्डा ने पढ़ा -
प्यार वतन से था जिन्हें गए जान तक वार
लड़ते दम तक जो लड़े उनको नमन हजार
अतुल चौहान ने पढ़ा -
भारत माँ की सीमा पर अब जो आतंकी आयेंगे।
शीश काटकर हम उनका फुटबॉल बनाते जायेंगे।
शायर शमशुल अहद शम्स, काशिफ़ जमाल,  आदि ने भी शहीदों को काव्यमयी  श्रद्धांजलि दी। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में संजय यादव, बृज बिहारी कौशिक, मित्रेश चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह, अश्विनी यादव, सुरेश सैनी, राजीव चतुर्वेदी, अरुण दीक्षित, धर्मेंद्र शर्मा, प्रकाश कश्यप, गिरधारी गोयल, चंदू बघेल, मयंक शर्मा, राकेश शर्मा, कालीचरण, मोहित यादव, कन्हैया शर्मा, राजेश यादव, मुंशीलाल आदि।
कार्यक्रम के अतिथि, कवियों एवं पत्रकारों को आयोजक चेतन शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, तरुण शर्मा, पारश शर्मा, दीपांशु शर्मा ने फूलमाला शॉल से सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments