अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड प्रदान किया गया

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अजमल खाँ तिब्बिया कालिज के तीन वरिष्ठ शिक्षकों को यूनानी चिकित्या के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान पर केन्द्रीय यूनानी अनुसंधान परिषद (सी0सी0आर0यू0एम0), आयुष मंत्राल्य, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में विज्ञान भवन में यूनानी चिकित्सा के लिए जन स्वास्थय विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।इल्मुल अदविया विभाग के प्रोफेसर नईम अहमद खान को शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड प्रदान किया गया। जबकि यूनानी मेडिसन संकाय के डीन प्रोफेसर खालिद ज़मा खान को बेस्ट टीचर एवार्ड इन लिटरेरी रिसर्च तथा मोलीजात विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर तंजील अहमद को क्लीनिकल क्षेत्र में बेस्ट टीचर के एवार्ड से मणिपुर की राज्यपाल श्रीमती नजमा हेपतुल्ला द्वारा केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों मे मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी व ग्रह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया गया। बतौर पुरस्कार इन शिक्षकों को एवार्ड राशि के अलावा प्रशंसा पत्र और शाल भेंट की गई।प्रोफेसर नईम अहमद खान प्रोफेसर खालिद ज़मा खान के अलावां अमराजे़ जिल्द व ज़ोहराविया विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर शगुप्ता अलीम, इल्मुल अमराज़ विभाब के अध्यक्ष प्रोफेसर मलिक मुहम्मद वामिक अमीन, अजमल खाँ तिब्बिया कालिज के प्रिंसिपल प्रोफेसर सऊद अली खान तथा मोली जात विभाग के डा0 बीडी खान ने सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की जिसमें सार्वजनिक स्वास्थय में यूनानी चिकित्सा की भूमिका, एन0एस0डी0, जीवन शैली संबंधी विकारों  तथा विभिन्न पुरानी बीमारियों का मुकाबला शमिल हैं।इनके अलावा इल्मुल अदविया विभाग के प्रो0 के एम0 वाई अमीन ने यूनानी चिकित्सा के लिए बाज़ार विकास मे चुनौतियां विषय पर पैनल चर्चा में भाग लिया जबकि इलाज बित तदबीर विभाग के प्रोफेसर एम0 अनवर व प्रो0 आसिया सुलताना, मोलीज़ात विभाग के प्रो0 तंजील अहमद तथा कुल्लियात विभाग के प्रो0 अशर कदीर ने आमंत्रित व्याख्यान दिये।

Post a Comment

0 Comments