उर्दू कार्यक्रम में बेटियां बचाओ, बेटियाँ पढाओ पर बल


अलीगढ़ (जाकिर भारती) मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति रजिस्टर्ड द्वारा राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी मुक्ताकाश मंच पर राष्ट्रीय उर्दू शिक्षा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर रक्षपाल सिंह संचालन मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति के प्रदेश महामंत्री एवं संयोजक कार्यक्रम बाबा फरीद आजाद ने किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान अली अलीगढ़ महापौर मोहम्मद फुरकान अध्यक्ष एएमयू छात्र यूनियन सलमान इम्तियाज थे इस अवसर पर एस के इंटर कॉलेज जय गंज एवं मदरसा एस के इंटर कॉलेज भुजपुरा के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीत नेट कव्वाली नुक्कड़ नाटक बेटियां बचाओ बेटियां पढ़ाओ पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि मैं संस्था को बधाई देता हूं कि वह पिछले 20 वर्ष से अधिक से शिक्षा के प्रचार-प्रसार करने के लिए एवं ऐसे क्षेत्र में जहां पर शिक्षा का अभाव है वहां शिक्षा के केंद्र खोल कर और उर्दू और हिंदी भाषा के माध्यम से शिक्षा दिला रहे हैं
यह बहुत बड़ी उपलब्धि है उन्होंने कहा कि हमें अपनी सोच बदलनी होगी लोगों में यह धारणा है कि कान्वेंट स्कूल मैं पढ़ने में ही कामयाब होती है  यह धारणा बिल्कुल गलत है  होनर  और कुछ करने का जज्बा अगर इंसान के अंदर है तो वह जो चाहे हासिल कर सकता है  यहां के बच्चों ने यह सिद्ध करके दिखा दिया है इस अवसर पर महापौर मोहम्मद फरहान ने कहा कि उर्दू और हिंदी दो भाषाएं नहीं है बल्कि यह दोनों भारत की संस्कृति है उन्होंने संस्था को बधाई दी उर्दू माध्यम से भी बैटर शिक्षा हासिल की जा सकती है लेकिन हमें अपनी सोच बदलनी होगी उन्होंने कहा कि मैं आयोजकों को बधाई देता हूं
और यहां पर उपस्थित भीड़ को देख कर लगता है कि संस्था द्वारा शिक्षा के प्रचार-प्रसार करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है अध्यक्ष डीएमयू यूनियन छात्रसंघ सलमान इम्तियाज ने कहा कि आज मुझे यहां आ बेहद खुशी हो रही है और जिस तरीके से उर्दू और हिंदी भाषा में पढ़ने वाले बच्चे किसी भी कान्वेंट स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों से कम नहीं है यह आज इस कार्यक्रम ने सिद्ध कर दिया है उन्होंने कहा कि उर्दू इस देश की भाषा है और यही पड़ी बली उर्दू से पढ़ कर भी हम बहुत आगे बढ़ सकते हैं उन्होंने कहां के में संस्था का शुक्रगुजार हूं
कि उन्होंने मुझे यहां पर बुलाया और मैं आगे भी जो संस्था के लिए काम करूंगा तो मैं अपने आप को खुशी महसूस करूंगा इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे डॉ सिंह ने कहा कि अध्यक्षता कर रहे रक्षपाल सिंह सिंह ने कहा कि कहा कि मैं संस्था को बधाई देता हूं कि जो बच्चों ने कार्यक्रम किए हैं एवं बच्चों से जो मेरी मुलाकात हुई है और मैंने उसे जो पूछा है निश्चय ही मुझे यकीन हो गया कि भाषा वह ताकत रखती है कामयाबी हासिल करने के लिए क्या आप अगर शिक्षा हासिल करेंगे तो आप किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं मुझे गर्व है कि जिस तरीके से उर्दू और हिंदी भाषा में संस्था काम कर रही है और विशेष लड़कियों की शिक्षा पर जोर दे रही है
और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एवं उन्हें शिक्षा के अवसर मुहैया करा रही है वह बहुत ही सराहनीय कदम है मैं इसके लिए आयोजक मंडल को बधाई देता हूं इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बाबा फरीद आजाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्था की ओर से महापौर मोहम्मद फुरकान एवं पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह एवं एवं चौधरी इलियास उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान एवं रक्षपाल सिंह जी उत्तर प्रदेश शिक्षा रतन दीया एवं मुबीन खान को अलीगढ़ रतन इसके अलावा मुशर्रफ सद्दाम हफीज को पार्षदों को सम्मान किया जाकिर भारती, हरपाल यादव, महेश यादव संघर्षी, विनय यादव, मुशीर सलमान सुनील सविता मजहर उद्दीन मुस्तकीम रईस आदि को भी सम्मान दिया गया
इस अवसर पर समिति के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने कहा के उर्दू और हिंदी भाषाओं से भी पढ़ कर बच्चे आगे बढ़ सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं आप देखेंगे कि हमारे भारत देश में उर्दू और हिंदी भाषाओं से ही पढ़ने वाले लोग इस देश और प्रदेश को संभाल रहे हैं उन्होंने संस्था की ओर से उर्दू की पाठ्यक्रम निशुल्क शुरू करने की घोषणा की एवं लड़कियों की पढ़ाई के लिए प्रौढ़ शिक्षा केंद्र खोलने की भी घोषणा की इसके अलावा बिल्लू चौहान फरान सलमानी आदि लोग मौजूद थे अंत में एस के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जमीरउद्दीन खाने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आने वाले अतिथियों कोषाल माला आदि बनाकर उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि शिक्षा हासिल करने के लिए अफसर होने चाहिए हर बच्चे के अंदर खाद्यत होती है उससे आगे बढ़ने की शिक्षा दी

Post a Comment

0 Comments