पोस्टर प्रतियोगिता जीवन या कैंसर आपकी मर्जी पर आयोजित

अलीगढ़ 5 फरवरीः विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डा0 जेड0ए0 डेंटल कालिज में व्याख्यान, पोस्टर तथा मॉडल्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता जीवन या कैंसर आपकी मर्जी विषय पर आयोजित की गई।पोस्टर प्रतियोगिता में सना मुशीर, तूबा काज़ी और फातिमा सिद्दीकी के पोस्टर को प्रथम, सिदरा असलम, एम0 असवद को द्वितीय तथा जै़नब मुईन व सहम खालिद द्वारा बनाये गये पोस्टर को तृतीय पुरूस्कार के लिए चयनित किया गया।बी0डी0एस0 छात्रों तथा इंटर्नस द्वारा डेंटल कालिज आने वाले रोगियों को एक विशेष अभियान के तहत कैंसर के खतरों एवं इसकी रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। ओ0पी0डी0 में रोगियों को धुम्रपान व शराब का सेवन न करने, मसालेदार, तली हुई संरक्षित और जंक फूड से परहेज तथा नमक व चीनी का सेवन संतुलित मात्रा में करने आदि की सलाह दी गई तथा उन्हें खट्टे खाद्य पदार्थ भी वितरित किये गये। दोपहर बाद डाक्टर सज्जाद रहमान द्वारा कैंसर निदान, रोकथाम और उपचार पर व्याख्यान दिया गया। जब कि डाक्टर पंकज खराड़े ने कैंसर रोगियों के प्रोस्थोटिक रिहैबिलिटेशन पर बात की। डेंटल कालिज के प्राचार्य प्रोफेसर आर0के0 तिवारी, प्रोफेसर एस0एस0 अहमद तथा डाक्टर जी0एस0 हाशमी ने भी इस अवसर पर कैंसर के शीघ्र निदान में डेंटल सर्जन की भूमिका पर चर्चा की। डा0 हाशमी ने कैंसर पीड़ितों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत में मृत्यु की दूसरा बड़ा कारण कैंसर है। इस अवसर पर शिक्षक, छात्र व गैर शिक्षक कर्मी भी मौजूद थे।-----------------------------------------------------------

Post a Comment

0 Comments