माही अनमोल वेलफ़ेयर सोसाइटी का कार्यक्रम संपन्न

अलीगढ़ / माही अनमोल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें की प्रतिभागी बच्चों ने नृत्य,गायन,सिंगिंग व ड्रामा आदि की अनोखी प्रस्तुतियां देख कर सभी का मन मोह लिया तथा मुक्ताकाश मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सरदार भूपेंद्र सिंह,पियूष साराभाई, प्रयता मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक माही नाज अंसारी, मौ० शेखू अंसारी, एमएस सहरोज, पवन गांधी, प्रियांश गांधी, अभिनेता सरफराज खान, युसूफ खान, फराह सादिक, महावीर सिंह, अनिल वर्मा द्वारा प्रचलित किया गया।
तदुपरांत माही अनमोल वेलफेयर सोसायटी के बच्चों ने नौशाद - डांस ग्रुप के नौशाद, समीर , रिजवान, असरफ़ तथा सलमान फारसी डांस ग्रुप के बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुति देकर समा बांधा अपार जनसमूह ने देर शाम तक उनका सराहा तथा मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर संयोजिका एवं सोसायटी की संचालिका माही नाज अंसारी ने बताया कि उनकी सोसाइटी द्वारा सभी को निशुल्क सिलाई कढ़ाई कंप्यूटर मेहंदी आदि कोर्स सिखाए जाते हैं तथा स्वावलंबी बनाकर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य गत कई वर्षों से कर रहे हैं
भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल तथा स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया
संचालन अरुण तिवारी, एसएम सहरोज़, संध्या सिंह, अटल वार्ष्णेय, सोनिया शर्मा ने किया । कार्यक्रम में रुखसाना प्रियंका सिंह, शहनाज अंसारी, शाहीद नसीम मोहसिन खान आदि रहे ।
अंत में संयोजित का माही नाज़ अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments