जामिया उर्दू अलीगढ़ देश एवं समाज की शिक्षा के माध्यम से एतिहासिक सेवा कर रहा है :डॉ. मेराजउद्दीन

अलीगढ़ (साहब सिंह) पुर्व सिचाई मंत्री डॉ0 मेराजुददीन ने जामिया उर्दू अलीगढ़ का भ्रमण कियाजामिया उर्दू अलीगढ़ को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएः डॉ0 मैराजुददीन अहमदजामिया उर्दू अलीगढ़ उर्दू भाषा को रोज़गार से जोड़ने के लिए प्रयत्नशीलः फरहत अली खान अलीगढ़ 9 फरवरी 2019ः उत्तर प्रदेश के पर्वू सिंचाई मन्त्री डॉ0 मैराजुददीन अहमद ने आज जामिया उर्दू अलीगढ़ का भ्रमण किया तथा जामिया उर्दू अलीगढ़ द्वारा किए जा रहे सामाजिक हित के कार्यों की सराहना की।जामिया उर्दू अलीगढ़ मे आज उत्तर प्रदेश के पुर्व सिंचाई मन्त्री डॉ0 मैराजुददीन अहमद ने जामिया उर्दू अलीगढ़ का भ्रमण किया तथा जामिया उर्दू अलीगढ़ मे संचालित जामिया आक्सर्फोड पब्लिक स्कूल के शौक्षिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। डॉ0 मैराजुददीन अहमद ने जामिया उर्दू अलीगढ़ द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे मे जानकारी ली।जामिया उर्दू अलीगढ़ के भ्रमण के उपरान्त डॉ0 मैराजुददीन अहमद ने कहा कि जामिया उर्दू अलीगढ़ देश एवं समाज की शिक्षा के माध्यम से एतिहासिक सेवा कर रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार से मांग की कि जामिया उर्दू अलीगढ़ को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाए और दूसरे पाठयक्रमों को सरकारी नौकरी के लिए मान्यता प्रदान की जाए।डॉ0 मैराजुददीन अहमद ने जायिमा उर्दू अलीगढ़ को आश्वस्त किया वे जामिया उर्दू अलीगढ़ के विकास के लिए राजनीतिक स्तर पर प्रयत्न करेंगे।अमुवि शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रज़ाउल्लाह खान ने कहा कि जामिया उर्दू अलीगढ़ ने देश के 1135 केन्द्रों पर परिक्षाओं को सुनियोजित किया है और सुनिश्ति किया है कि नक्ल की कोई संभावना न रहे।ओ0एस0डी0 फरहत अली खान ने कहा कि जामिया उर्दू अलीगढ़ ने शिक्षा प्रदान करने के अलावा सामाजिक कार्यों को भी आरम्भ किया है। उन्होंने कहा कि जामिया उर्दू अलीगढ़ ने मेडीकल कॉलेज मे दूर दराज़ से आने वाले गरीब लोगों के लिए फीड दी पूवर कैम्पेन आरम्भ किया है जिसके अर्न्तगत गरीब लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि जामिया उर्दू अलीगढ़ उर्दू भाषा को रोज़गार से जोड़ने के लिए प्रयत्नशील है और इसीलिए पाठ्यक्रमों मे कम्प्यूटर सहित सभी विषयों को सम्मिलित किया गया है।डॉ0 जसीम मोहम्मद ने डॉ0 मैराजुददीन अहमद को बताया कि जामिया उर्दू अलीगढ़ ने अपने पाठयक्रमों को आधूनिकीकरण किया है और छात्रों को एनसीआरटी की प्रस्तकों के आधार पर शिक्षा प्रदान की जा रही है। डॉ0 जसीम मोहम्मद ने उन्हें जामिया उर्दू अलीगढ़ के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि जामिया उर्दू अलीगढ़ 1939 से उर्दू के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने डॉ0 मैराजुददीन अहमद से मांग की वे अपने आधार पर जामिया उर्दू अलीगढ़ के पाठ्यक्रमों को अन्य राज्यों तथा विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की समकक्षता प्रदान कराने का प्रयत्न करें।इस अवसर पर जायिमा उर्दू अलीगढ़ के ओएसडी फरहत अली खान ने डॉ0 मैराजुददीन अहमद को सर सैयद को मेमेन्टो और शाल भेंट करके सम्मनित किया तथा अपनी पुस्तक सर सैयद के खुतूत की एक प्रति भेंट की।इस अवसर पर बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिकों के अलावा लीगल ऑफिसर रघूराज सिंह भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments