अलीगढ़ पुलिस लाइन में रैतिक परेड का अयोजन


अलीगढ़ /70 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन अलीगढ़ में रैतिक परेड को आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 संदीप सिंह बैसिक शिक्षा राज्य मंत्री उ0प्र0 शासन एंव श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री प्रीतिन्दर सिंह व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश कलहरि द्वारा परेड की सलामी ली गयी व गौरव शाली परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन द्वारा किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक श्री निपुण अग्रवाल एंव उ0नि0श्री महेश कुमार यादव द्वारा क्रमश: परेड कमाण्डर द्वितीय एंव तृतीय की भूमिका निभायी गयी। परेड द्वारा हर्स फायर किया गया यातायात पुलिस द्वारा उ0नि0श्री विजेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में मार्च-पार्च किया गया। अभियोजन कार्यालय की टुकड़ी का नेतृत्व उ0नि0श्री रवि वर्मा, सिविल इंमरजेन्सी रिजर्व टुकड़ी का नेतृत्व उ0नि0श्री पवन चौहान, पुलिस कार्यालय की टुकड़ी का नेतृत्व उ0नि0श्री गौरव चौहान, महिला पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व उ0नि0श्री सुरभी तौमर, पीएसी टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री मौहम्मद रफीक, होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री सुनील कुमार द्वारा किया गया। परेड के दौरान मोटर साईकिल दस्ता, फायर बिग्रेड, वायर लैस, फील्ड यूनिट, वज्र वाहन, यूपी डायल 100 एंव डाग स्काट द्वारा भी शिरकत की गयी इसी दौरान पुलिस बैण्ड द्वारा देश भक्ति की धुन पर वातावरण को गुंजित किया गया। इस अवसर मा0 संदीप सिंह बैसिक शिक्षा राज्य मंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा पुलिस एंव संभ्रान्त व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस प्रशस्ति पत्र पाने वालों में श्री विशाल पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, श्री अनुज चौधरी क्षेत्राधिकारी खैर, श्री रविन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक देहलीगेट, श्री वीरेन्द्र कुमार इन्दौलिया प्रभारी निरीक्षक गांधीपार्क, श्री छोटलाल प्रभारी निरीक्षक खैर, श्री प्रवेश कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक अतरौली, श्री उदिय नयन सिंह प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, श्री श्रवण कुमार सिंह एसओजी प्रभारी, श्री अभय कुमार शर्मा सर्विलांस प्रभारी आदि प्रमुख रहे। कुल 88 लोगों को पुलिस प्रशिस्त पत्र प्रदान किये गये। 100 से अधिक सभ्रान्त व्यक्तियों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर विभिन्न विद्यालयों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें एस जेडी पब्लिक स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, एम एफआई पब्लिक स्कूल, गगन पब्लिक स्कूल जेल रोड, ग्रीन क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल, नेशनल कान्वेंट स्कूल, चाचा नेहरू मदरसा, जी0के0एजुकेशनल सोसाइटी, किड्स आइलैण्ड सीनियर सैकेण्ड्री, अवर लिटिल ब्लौसिम स्कूल, म्यूजिकल क्लब सीबा खानम, महर्षि आनन्द प्रमुख रहे ।

Post a Comment

0 Comments