भारत देश को दुनिया में एक अलग पहचान कराए, देश की तरक्की के लिए

*मदरसा एस के इंटर कॉलेज में हुआ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम झंडा फहराया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ* मदरसा एस के इंटर कॉलेज भुजपुरा अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने मदरसे में झंडा फहराया एवं राष्ट्रीय गान गाया गया इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद ने कहा   आज हम सब भारतवासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है कि आज हमें आजाद देश में जीने का हक मिला और हमारा संविधान जिसने हमें सारे हक दिए उसको लागू किया गया उन्होंने कहा कि इस आजादी में हमारे बुजुर्गों ने अपनी जान देकर देश को आजाद कराया और शहादत हासिल की देश को आजाद कराने के लिए खुशी खुशी अपने परिवार को छोड़ कर फांसी पर चढ़े हमें उनकी कुर्बानी यों को याद रखना चाहिए और अपने देश के उन वीर जवानों को भी याद करना चाहिए जिन्होंने देश की सरहदों की हिफाजत करते हुए अपनी जान देकर शहादत हासिल की उन्होंने कहा कि हमारा संविधान एवं हमारा देश दुनिया में सबसे खूबसूरत देश है यहां पर सभी धर्म के लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं उन्होंने कहा कि हम सब को चाहिए कि अपने भारत देश को दुनिया में एक अलग पहचान कराएं और देश की तरक्की के लिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें उन्होंने सभी नौजवान साथियों से आह्वान किया कि वे अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करें हमारा देश खूबसूरत दुल्हन है और हमारी गंगा जमुनी तहजीब दुनिया में जानी जाती है इस अवसर पर मदरसा एस के इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया भाग लेने वाले बच्चों में साहिल अमन
समीर तौफीक मंतशा आलिया वरीशा इलमा सुमा इला खुदा इलमा शिवा रिफा करीना गुड़िया इकरा फैशन शफीक अनस आकाश आदि बच्चों ने प्रोग्राम प्रस्तुत किया इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद पार्षद हफीज अब्बासी अलीम आरिफ फा हद अर्हम सलमान सुनील सविता विनोद कमालुद्दीन असलम आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments