अलीगढ़। एक बीजेपी नेता का दबंगई भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी नेता एक आईपीएस अधिकारी को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में बीजेपी नेता अधिकारी से यह कहता नजर आ रहा है कि 'तुम्हारी बुद्धि खराब हो गई है'.
क्या है पूरा मामला?
अलीगढ़ जिले के थाना देहली गेट इलाके में रविवार को पूर्व मेयर शकुंतला भारती के नेतृत्व में प्रदर्शन हो रहा था. प्रदर्शनकारी रोरावर के विवादित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा को लेकर दर्ज मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में घेराव कर रहे थे. इसी दौरान आईपीएस अधिकारी एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत कई थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाने की अपील कर रहे थे।
आरोप है कि थाने के गेट पर डटे हुए बीजेपी नेताओं की भीड़ में आकर बीजेपी नेता अनुसूचित मोर्चा महामंत्री राकेश सहाय एसपी सिटी के साथ बदसलूकी करने लगे. दोनों के बीच इस कदर नोकझोंक हुई कि बीजेपी नेता से यहां तक कह दिया कि 'तुम्हारी बुद्धि खराब हो गई है।
इसके बाद एसपी सिटी और बीजेपी नेता राकेश सहाय के बीच जोरदार बहसबाजी हुई. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी
बता दें कि इसी प्रदर्शन के दौरान एक अन्य बीजेपी नेता बंटी सरदार ने भी कथित रूप से अपने ग्रुप के साथ मिलकर दो सीनियर पत्रकारों के साथ बदसलूकी की. आरोप है कि उनका कॉलर तक पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने पुराने मामले खंगालना शुरू किए, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ पुलिस के साथ बदसलूकी का वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार बीजेपी नेता राकेश सहाय की तलाश शुरू हो गयी है।
0 Comments