कासगंज । बसंतोत्सव काव्य समारोह भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में हाजी जी डां. मुहम्मद मियां साहब के दुर्गा कालौनी आवास पर आयोजन संपन्न हुआ। प्रसिद्ध साहित्यकार अब्दुल कदीर जिया की अध्यक्षता में संपन्न हुए समारोह का संचालन प्रसिद्ध शायर आतिश सोलंकी जी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव एवं बज्मे शरार संस्था के सचिव एस एस खान साहब ने मां वाणी का पूजन अर्चन किया। बसंतोत्सव पर आयोजित काव्य समारोह को उपस्थित रचनाकारों ने बसंत की प्राकृतिक छटा तथा प्रेम परक कविताओं से ॠतुराज बसंत का स्वागत किया।
कुशल संचालक आतिश सोलंकी ने पढ़ा
देखो हुरियारन की भीड़ ऐसे आयी है
जैसे यहां हर एक नर में कन्हाई है......
कासगंज के शायर अब्दुल कदीर जिया ने पढ़ा
आओ प्यार से हम रंग खेले
प्यार के रंग में रंग जाये
ऐसे गले मिले हम तुम
नफ़रत द्वेष सव मिट जाये
कासगंज के ओज कवि मनोज मंजुल ने पढ़ा
मुस्करा देना होली मनाने से पहले
हर ग़म जला देना होली जलाने से पहले.......
आगरा से पधारी कवयित्री ऋषि रंजना गौड़ ने पढ़ा
घूंघट की ओट में छिपत फिरें राधा रानी
नथनी करथनी पै बिखरौ गुलाल है.........
हाथरस से पधारे कवि महेश यादव संघर्षी ने होली पर कविता पढ़ी
रंग रंग के रंग जानो रंग की रंगोली है
प्रेम रंग जीवन में भर लो होली भई होली है...
डॉ मुहम्मद मियां उझानवियूं ने पढ़ा
तमन्ना थी वो मेरे साथ होते हंसी नगमे जवां जजवात होते
आरज़ू ये दीद निकल जाती मेरी
जो रुख से परदा हटाये होते...
कार्यक्रम में शहजाद ठेकेदार, परवेज अख्तर पूर्व सभासद, अब्दुल बारी, नौमान शेरवानी,साहिल ख़ान, सुहैल खान, साधना सिंह अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली, विनय कुमार आर्य,देवा बघेल जाकिर भारती,हसरुददीन, शाह आदि
0 Comments