Photo: noida police commissioner
Noida। गौतमबद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक बार फिर सख्त तेवर दिखाते हुए रबूपुरा कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया। थाना सेक्टर-20 में बैरक के उद्घाटन के लिए आई पुलिस कमिश्नर ने रबूपुरा थाने में तैनात महिला सिपाही के साथ हुई लूट और अभद्रता के मामले की रिपोर्ट दर्ज न होने की जानकारी पाकर रबूपुरा कोतवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा जोन के एक पुलिस अधिकारी से नाराजगी जाहिर करते हुए फोन पर कहा कि यह एक्सक्यूज कोई एक्सक्यूज नहीं है।
ग्रेटर नोएडा ड्यूटी जाते वक्त महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ मुकदमा दर्ज, काम में लापरवाही बरतने पर @CP_Noida की बड़ी कार्यवाही, रबूपुरा के थाना प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव को किया सस्पेंड।
0 Comments