होता बंटवारा भाई का भाई से जब भाग्यशाली के हिस्से में आती है मां

 


कासगंज  । अखिल भारतीय एकता साहित्य परिषद के तत्वावधान में "एक शाम महावीर प्रसाद सविता संगम जी के नाम" अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। के.पी.सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा कासगंज ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि महावीर प्रसाद सविता संगम  ने और संचालन शायर आतिस सोलंकी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे के.पी.सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा कासगंज विशिष्ट अतिथि के रुप में शिवकुमार भारद्वाज, पप्पन चौहान,ठा.जयपाल सिंह, सत्येन्द्र राघव, हरपाल सिंह यादव उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति, सुनहरी लाल यादव, संजय पल्तानी रहे कार्यक्रम के प्रेरक नीरज शर्मा, डॉ बीडी राना व के पी सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया  कार्यक्रम में आमन्त्रित सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों,समाजसेवियों कवियों को आयोजन समिति द्वारा शांल, फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।


कवि सम्मलेन में सरस्वती वंदना अब्दुल कदीर'जिया ने की

सरस्वती वंदना के बाद नाते पाक जनाव हाजी डॉ मुहम्मद मियां साहब ने सुनाया।

संचालन कर रहे आतिश सोलंकी ने पढ़ा -

अनमोल है रतन ये खुशियां है उम्र भर की.........

कोटा राजस्थान से पधारे कुंवर जावेद ने पढ़ा

जो उग्रवाद को यारो जिहाद कहते हैं

वह और कुछ हैं मुसलमान हो नहीं सकते

हास्य कवि सबरस मुरसानी ने पढ़ा

मत उलझनो मेरे वतन से

नहीं तो मर जाओ कसम से

कवि महावीर प्रसाद सविता संगम ने पढ़ा

झूठी राष्ट्र भक्ति अव देश को ना चाहिए

ओजकवि मनोज मंजुल ने पढ़ा

आज का गुजराती हिन्दुस्तान के बोटो पर छा गया

गज़लकार अब्दुल कदीर जिया ने पढ़ा

जब भी आंखों में ख्वाब पलते हैं

रास्ते मंजिलों के खिलते है

हाथरस से पधारे कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा

होता बंटवारा भाई का भाई से जब

भाग्यशाली के हिस्से में आती है मां

आगरा से पधारे आरिफ परदेशी ने पढ़ा

हाथों में तिरंगा है हाथों में तिरंगा है

है दिल में मेरे जमुना कोई पूजता गंगा है

कवि अवशेष विमल ने पढ़ा -

शब्द शिल्पी लोग हैं हम पत्थरों से क्या डरेंगे 

कवयित्री रुविया खान ने पढ़ा

मेरा भारत है देश महान

इसकी एक अलग पहचान।।

इसके अलावा ओजकवि संजीव सरगम एटा, जाहिद अली राहत अलीगढ़, हास्य कवि पंकज पंडा,शायर शिवम् कुमार आजाद, कृष्ण चन्द्र शर्मा चंचल, यासीन अंसारी इटावा, कवयित्री गीता सिंह गीत, कवयित्री उन्नति भारद्वाज, रियाज़ इटावी, डॉ संगीता राज, हाजी डॉ मुहम्मद मियां ने भी काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में अमित कुमार माहेश्वरी, दिनेश यादव पिंकू सभासद,पवन चौहान पूर्व सभासद, डॉ राजपाल सिंह,बहार मियां, देवा बघेल, विजय कुमार सक्सेना, श्रीमती कमलेश सविता, साधना सिंह अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली, शिल्पी माहेश्वरी, जमुना देवी, सुनील कुमार,धीरु वर्मा, राजकिशोर राज आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments