अलीगढ़ ऊपरकोट इलाक़े में चार मंजिला भवन भरभराकर गिर गया

 


                     Photo: मो. फुरकान महापौर अलीगढ़ 

अलीगढ़ ।  ऊपरकोट इलाके में शुक्रवार देर रात चार मंजिला भवन भरभराकर गिर गया, जिसमें दबकर एएमयूकर्मी सहित चार लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से तीन को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

घटना की सूचना पर अलीगढ़ के महापौर मो. फुरकान घायलों का हालचाल जानने जेएनएमसी पहुंचे।

व्यावसायिक भवन के गिरने से इलाके में चीख पुकार का माहौल बन गया। खबर पर डीएम-एसएसपी सहित पूरा अमला पहुंच गया। आनन-फानन राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। देर रात मलबे में और लोगों के दबे होने के अंदेशे पर जेसीबी से मलबा हटाए जाने का क्रम जारी था।



कोतवाली क्षेत्र में शीशा वाली मस्जिद से आगे ऊपरकोट मुख्य रोड स्थित सुनट मोहल्ला में शाकिर ताले वाले का चार मंजिला भवन है, जिसके बेसमेंट ताला पैकिंग का काम होता है, जबकि प्रथम तल पर शाकिर का रेडीमेड कपड़े का व्यापार है। एक दुकान में शाहजमाल देहली गेट के नईम उल्लाह दर्जी का काम करते हैं। ऊपर एक मंजिल में गोदाम है, जबकि चौथे माले में कोई नहीं रहता है। देर रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद हो चुकी थी।

 
इसी दौरान शाकिर के परिचित जमालपुर निवासी एएमयूकर्मी अख्तियार अहमद व उनका भतीजा अब्दुल्लाह किसी काम से उनसे मिलने आए थे। तभी भवन भरभराकर गिर गया। इस दुर्घटना में अख्तियार अहमद, अब्दुल्लाह, नईम मलबे में दबने से जख्मी हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। एक अन्य पड़ोसी शाहिद राह चलते समय पैरों पर मलबा गिरने से जख्मी हो गया। देर रात तक शाकिर का कोई पता नहीं चला था। अंदेशा उसके व कुछ अन्य लोगों के दबे होने का जताया जा रहा था। जिसे लेकर देर रात जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा था।
- ऊपरकोट इलाके में एक पुराना चार मंजिला भवन गिरा है। अभी तक तीन-चार घायल ही सामने आए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर है और उपचार चल रहा है। बाकी मलबा हटाया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments