दिव्या-निधि दोनों सगी बहनों ने समान अंक से 12 में उत्तीर्ण हो बनाया रिकॉर्ड

 

              1से 12 तक अनवरत श्रेष्ठता का रिकॉर्ड


नेनी, प्रयागराज। बिना किसी कोचिंग-ट्यूशन के भी लगातार 12वें साल भी दो सगी बहनों दिव्या-निधि ने अपने स्कूल में श्रेष्ठता का रिकॉर्ड कायम रखते हुए यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा समान अंक से उत्तीर्ण किया।

    जानकारी के अनुसार दिव्या-निधि सगी बहने हैं व दोनों के ही एक समान 412 अंक हैं। पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) की बेटियां दिव्या-निधि सामाजिक सेवा में भी रुचि रखती हैं व 12वीं में भी अपने स्कूल एस डी एस में श्रेष्ठता बनाये रखा है।। इंटर में 82 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण बड़ी बहन दिव्या न्यायिक सेवा जबकि छोटी बहन निधि का चिकित्सा क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा करने का सपना है।

Post a Comment

0 Comments